भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन T20I मैचों की सीरीज जारी है. जिसमें साल 2023 के अपने पहले मैच में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका पर दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की. इस तरह मैच के दौरान जहां इशान किशन (Ishan Kishan) का कैच दर्शनीय रहा. वहीं टीम इंडिया के उभरते हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से रिकॉर्ड बना डाला. उमरान ने श्रीलंका के खिलाफ मुंबई की पिच पर 155 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ़्तार गेंद पर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को चित किया तो वह भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने वाले इकलौते तेज गेंदबाज भी बन गए हैं. जिसके चलते उमरान की इस तेज गेंद का वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए श्रीलंका के सामने 162 रन बनाए थे. ऐसे में 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय पारी के 17वें ओवर में उमरान ने अपनी स्पीड से सभी चौका डाला. पारी के 17वें ओवर में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद में अपनी तेज रफ़्तार गेंद से शनाका को चलता कर डाला. उमरान ने ओवर की चौथी गेंद 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली और शनाका इसे समझ नहीं सके. जिसके चलते वह 27 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के से 45 रन बनाकर चलते बने.
उमरान ने तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड
वहीं उमरान ने अब जसप्रीत बुमराह की सबसे तेज 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे वाली तेज रफ्तार गेंद का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है. उमरान अब भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
बता दें कि जम्मू एंड कश्मीर से आने वाले उमरान मलिक ने पहले आईपीएल में अपनी तेज रफ़्तार गेंदों से सबको चौंकाया था. उसके बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया और वह दिन प्रति दिन अपनी तेज रफ़्तार से टीम इंडिया के नियमित गेंदबाज भी बनते जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT