Ind vs SL : विराट कोहली के समर्थन में उतरा पाकिस्तान का पूर्व खिलाड़ी, कहा - वो 73 बार...

साल 2023 की शुरुआत टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Century) ने शानदार तरीके से की है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

साल 2023 की शुरुआत टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Century) ने शानदार तरीके से की है. कोहली ने साल 2023 के अपने पहले वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ दमदार शतक (113 रन) लगाया. जो उनके करियर का कुल 73वां जबकि वनडे में उनका 45वां शतक था. इस तरह कोहली के शतक लगाते ही उनकी तुलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से की जाने लगी और माना जा रहा है कि कोहली उनके 100 शतकों के शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. लेकिन वहीं कई दिग्गज का मानना है कि कोहली के समय वनडे क्रिकेट ज्यादा आसान हो चुका है. जबकि तेंदुलकर के समय फील्डर बाहर रहते थे. ऐसे में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट ने कोहली की तारीफ की और वह उनके समर्थन में उतर आए हैं.

 

गौरतलब है कि करीब तीन साल बाद कोहली ने साल 2022 में टी20 एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़कर शतकों का सिलसिला फिर से शुरू किया था. इसके बाद से कोहली अभी तक दो और शतक जड़ चुके हैं. इस तरह पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट ने माना कि अफगानिस्तान टीम की गेंदबाजी कमजोर नहीं थी और उन्होंने कमाल का शतक लगाया था.

 

73 बार ऐसा कर चुके हैं कोहली 
सलमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान टीम की गेंदबाजी काफी शानदार थी. ऐसे में उस टीम के खिलाफ कोहली का शतक लगाना आसान काम नहीं था. इस तरह लोगों का ये कहना कि कोहली ने कमजोर टीम के खिलाफ शतक लगाया और सपाट पिच पर सेंचुरी जड़ी. ये बेकार की बात है. कोहली 73 बार ऐसा कर चुके हैं और वह क्रिकेटिंग जीनियस है. फिर भी लोग क्यों उन पर सवाल उठाते हैं. समझ से परे है."

 

सलमान ने आगे कोहली की उस पारी को याद किया जो उन्होंने साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी. कोहली ने 53 गेंदों में 82 रनों की पारी खेलकर अकेले भारत को मैच जिता डाला था. कोहली की उस पारी को याद करते हुए सलमान ने आगे कहा, "टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने बहुत ही कमाल की ख़ास पारी खेल डाली थी. जब आप फॉर्म में नहीं है और इस तरह की पारी खेलते हैं तो आत्मविश्वास अलग लेवल पर होता है."

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share