IND vs SL: बीच मैच में विराट ने अपनाया धोनी का अंदाज, जड़ डाला 97 मीटर लंबा छक्का, VIDEO

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दमदार फॉर्म में चल रहे हैं. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो शतक लगा दिए हैं. तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में इस बल्लेबाज ने वनडे करियर का 46वां शतक पूरा किया. कोहली ने धांसू पारी खेली और नाबाद 166 रन बनाए. इसका नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. विराट कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपनी आखिरी 4 पारियों में इस बल्लेबाज ने तीसरा वनडे शतक पूरा किया है. इस पारी के बाद विराट ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर दूसरी टीमों को कड़ी चेतावनी दे दी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दमदार फॉर्म में चल रहे हैं. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो शतक लगा दिए हैं. तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में इस बल्लेबाज ने वनडे करियर का 46वां शतक पूरा किया. कोहली ने धांसू पारी खेली और नाबाद 166 रन बनाए. इसका नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. विराट कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपनी आखिरी 4 पारियों में इस बल्लेबाज ने तीसरा वनडे शतक पूरा किया है. इस पारी के बाद विराट ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर दूसरी टीमों को कड़ी चेतावनी दे दी है.

 

21 गेंद में 50 रन पूरे
विराट ने अपना शतक 85 गेंद पर पूरा किया. ये बल्लेबाज तब तक 9 चौके और एक छक्का लगा चुका था. शतक लगाने के बाद भी कोहली शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे और लगातार बड़े शॉट्स खेल रहे थे. विराट ने इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों की खूब धुनाई की. ऐसे में कोहली को 100 से 150 तक पहुंचने में सिर्फ 21 गेंद ही लगे.

 

 

 

धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की आई याद
भारतीय पारी के 44वें ओवर में विराट कोहली ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज कसुन रजिथा की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर ऐसा छक्का मारा की स्टेडियम के भीतर बैठे फैंस को धोनी की याद आ गई. इस शॉट के बाद तुरंत ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जहां लोग इस शॉट की तुलना धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट से करने लगे.

 

बता दें कि कोहली ने कुल 110 गेंदों में नाबाद 166 रन बनाए. इस लाजवाब पारी में उन्होंने 13 चौके-8 छक्के ठोक 150.91 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वनडे में कोहली के ये पहली बार 8 छक्के थे. कोहली की विस्फोटक पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 390 रन जड़े.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share