SA vs SL: श्रीलंका क्रिकेट पर बड़ा दाग, 42 रन पर ढेर हो गई पूरी टीम, पंजाब किंग्स ने जिस गेंदबाज को खरीदा उसने 7 विकेट लेकर काटा गदर

Srilanka All out for 42: मार्को यानसेन की धमाकेदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका की पूरी टीम 42 रन पर ढेर हो गई. यानसेन ने कुल 7 विकेट लिए.

Profile

Neeraj Singh

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मार्को यानसेन

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मार्को यानसेन

Highlights:

SA vs SL: साउथ अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका की हालत खराब कर दी

Marco Jansen: मार्को यानसेन ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए

Srilanka Lowest Test Score: श्रीलंका की टीम 42 रन पर ढेर हो गई

Srilanka All out for 42: श्रीलंका की पूरी टीम 42 रन पर ढेर हो गई है. टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास का ये सबसे कम स्कोर है. श्रीलंका को इतने रन पर आउट करने में सबसे अहम योगदान पंजाब किंग्स में शामिल हुए नए गेंदबाज मार्को यानसेन का है. यानसेन ने 6.5 ओवर डाले और 13 रन देकर कुल 7 विकेट झटके, इस तरह श्रीलंका की पूरी टीम 13.2 ओवरों में ही ढेर हो गई. यानसेन के अलावा जेराल्ड कोएट्जी ने 2, कगिसो रबाडा ने 1 विकेट लिए. श्रीलंका के पास अफ्रीकी गेंदबाजी अटैक का कोई जवाब नहीं ता. 

5 बल्लेबाज हुए 0 पर आउट

श्रीलंका के लिए जिस बल्लेबाज ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया वो कामिंदु मेंडिस थे. मेंडिस ने 13 रन बनाए. वहीं लाहिरू कुमारा ने 10 रन ठोके. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. बता दें कि श्रीलंका की तरफ से कुल 5 बल्लेबाज ऐसे थे जो खाता भी नहीं खोल पाए. इसी के साथ श्रीलंकाई टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे कम स्कोर पर आउट हुई. इससे पहले साल 1994 में टीम पाकिस्तान के खिलाफ 71 रन पर आउट हो गई थी.

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये छठा सबसे कम स्कोर है. इसी के साथ अब टीम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत के साथ सूची में शामिल हो गई है. साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे पहले दिमुथ करुणारत्ने को आउट किया और फिर यानसेन ने अपना खेल शुरू कर दिया. लेफ्ट आर्म सीमर ने पहले पाथुम निसांका, फिर दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, प्रभाथ जयसूर्या, विष्वा फर्नांडो और असिथा फर्नांडो का विकेट लिया. इससे पहले श्रींलका की टीम पहली पारी में 191 रन पर ढेर हो गई. 

टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका का सबसे कम स्कोर

42 बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन, 2024

71 बनाम पाकिस्तान, कैंडी, 1994

73 बनाम पाकिस्तान, कैंडी, 2006

81 बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, 2001

82 बनाम भारत, चंडीगढ़, 1990

82 बनाम इंग्लैंड, कार्डिफ़, 2011

ये भी पढ़ें: 

दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए केएल राहुल क्या अब बेंगुलरु के लिए करेंगे ओपनिंग, इंस्टाग्राम पोस्ट ने मचाई खलबली, पार्थ जिंदल का भी आया नाम

'अपनी टीम का नाम बदल दो', ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने IPL फ्रेंचाइज को किया ट्रोल, दिग्गज क्रिकेटर को बनाया निशाना

IND vs AUS, 2nd Test: दुनिया का नंबर एक टेस्‍ट गेंदबाज बनने के बाद जसप्रीत बुमराह को अब पड़ी एक विकेट की जरूरत, एडिलेड टेस्‍ट में निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share