2025 ICC Champions Trophy : भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आई तो? PCB चेयरमैन बोले- हमारे यहां टूर्नामेंट नहीं होगा...

2025 ICC Champions Trophy : पाकिस्तान में अगले साल होने वाली 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर उसके अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ठोका बड़ा दावा.

Profile

Shubham Pandey

2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली और युवराज सिंह के साथ पाकिस्तान के खिलाड़ी

2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली और युवराज सिंह के साथ पाकिस्तान के खिलाड़ी

Highlights:

2025 ICC Champions Trophy : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को तैयार पाकिस्तान

2025 ICC Champions Trophy : आईसीसी की टीम पाकिस्तान का करेगी दौरा

2025 ICC Champions Trophy : पाकिस्तान में अगले साल 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है और इसको लेकर अभी से टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर चर्चा का दौर जारी है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष  मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान में ही करने को लेकर बड़ा बयान दे डाला.

 

आईसीसी की टीम जाएगी पाकिस्तान 


दरअसल, पाकिस्तान में होने वाली वनडे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी अपनी एक टीम जल्द ही पाकिस्तान भेजने वाली है. जिसके लिए आईसीसी की टीम सोमवार को पाकिस्तान पहुंचेगी और वहां सुरक्षा सहित तमाम चीजों का का जायजा लेगी. आईसीसी की टीम में एक सुरक्षा विशेषज्ञ भी शामिल होगा जो सभी प्रस्तावित स्थलों विशेषकर कराची, लाहौर और रावलपिंडी का दौरा करेगा.

 

साल 1996 के बाद मिली मेजबानी 


पाकिस्तान ने साल 1996 में भारत के साथ किसी आईसीसी टूर्नामेंट यानि वर्ल्ड कप की सह-मेजबानी की थी. इसके बाद पहली बार आईसीसी ने अपने किसी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान की सौंपी है.  

 

अब इसी टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

 

आईसीसी की टीम को सभी तैयारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी और वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हमारे किए जा रहे काम की निगरानी करने के लिए कराची, लाहौर और रावलपिंडी जाएंगे.

 

मालूम हो कि आईसीसी की टीम से पहले पिछले महीने न्यूजीलैंड के भी एक दल ने पाकिस्तान में सुरक्षा का जायजा लिया था. जबकि इसके अलावा अन्य देश भी पाकिस्तान में टीम भेजने से पहले आईसीसी के मुआयने का नतीजा जानना चाहेंगे.

 

पाकिस्तान में ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी 


वहीं मोहसिन से जब टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

 

हम ऐसी बात पर चर्चा ही क्यों कर रहे हैं. दुबई में टूर्नामेंट और इसके तकनीकी पक्ष पर हमारी बैठक हो चुकी है. जहां तक हमारा मानना है तो ऐसा कोई कारण नजर नहीं आ रहा है कि ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा. इसलिए बाकी विकल्पों पर हमें ध्यान नहीं देना चाहिए.

 

बता दें कि पिछले साल 2023 एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी. लेकिन भारत सरकार द्वारा टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने पर एशिया कप 2023 को हाइब्रोड मॉडल पर खेला गया था. जिसमें भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

शाहीन अफरीदी से छीनी जाएगी कप्तानी! 4 महीने में ही गड़बड़ाया करियर, यह दिग्गज बना सबसे बड़ा दावेदार
LSG vs RR: आईपीएल का पहला मैच यानी संजू सैमसन के बल्ले से फिफ्टी प्लस स्कोर की गारंटी, पिछले 4 सालों में बनाया अनोखा रिकॉर्ड
दो दिन में बाबर आजम के दो विरोधियों ने खत्म किया संन्यास, T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तानी टीम में ठोका दावा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share