10 ओवर में 206 रन! कीवी कीपर और CSK में रहे ऑलराउंडर की सुनामी, 16 छक्के-7 चौके उड़ाकर बना डाला 200 प्लस का स्कोर

कनाडा सुपर 60 टूूर्नामेंट में एक टीम ने साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी के दम पर रनों की सुनामी ला दी. इससे 10 ओवर के अंदर ही 206 रन का स्कोर बन गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

canada super 60

Story Highlights:

फ्रेंचाइज टी10 टूर्नामेंट में पहली बार 200 प्लस का स्कोर बना है.

वेंकूवर ने मॉन्ट्रियल के खिलाफ मैच में कुल 22 छक्के लगाए.

ड्वेन प्रीटोरियस ने 14 गेंद में सात छक्कों से 53 रन बनाए.

कनाडा सुपर 60 टूर्नामेंट में एक टीम ने 10 ओवर के मुकाबले में 200 से ऊपर का स्कोर बना दिया. दो बल्लेबाजों ने रनों की ऐसी आतिशबाजी की एक नया रिकॉर्ड बन गया. वेंकूवर किंग्स ने मॉन्ट्रियल रॉयल टाइगर्स के खिलाफ 9 अक्टूबर को खेले गए मैच में चार विकेट पर 206 रन का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड के युवा कीपर मैक्स चू ने 23 गेंद 82 तो कप्तान और साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस ने 14 गेंद में 53 रन ठोक दिए. इससे वेंकूवर पहली टीम बनी जिसने फ्रेंचाइज टी10 क्रिकेट में 200 प्लस का स्कोर बनाया.

'बुरा लगता है,' IPL में विस्फोटक बैटिंग फिर भी टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह

चू ने ओपनिंग करते हुए अपनी पारी में छह चौके और नौ छक्के लगाए. उन्होंने पाकिस्तान से आने वाले नौमान अनवर (44) के साथ मिलकर छह ओवर में ही 140 रन जोड़ दिए. नौमान ने 17 गेंद खेली और दो चौके व पांच छक्के लगाए. इससे टीम के 200 पार जाने का रास्ता तय हो गया. मगर टीम ने 9 गेंद में चार विकेट गंवा दिए. इनमें चू, अनवर के साथ ही मोईन अली (0) और जसकरण सिंह (0) शामिल रहे. मगर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके प्रीटोरियस ने आखिरी ओवर्स में धमाका कर दिया और 15 गेंद में ही फिफ्टी उड़ा दी. उन्होंने एक चौका और सात छक्के लगाए. इससे टीम का स्कोर 10 ओवर में 206 रन हो गया.

मॉन्ट्रियल के टाई ने 2 ओवर में लुटाए 61 रन

 

मॉन्ट्रियल की ओर से इसुरु उडाणा और रयान हिगिंस को दो-दो विकेट मिले. मगर एंड्रयू टाई के दो ओवर में 61 रन गए तो शाकिब अल हसन के एक ओवर में 27 रन बने. जवाब में मॉन्ट्रियल की टीम नौ विकेट पर 126 रन ही बना सकी. उसके लिए ओपनर जॉश ब्राउन ने सर्वाधिक 39 रन बनाए जो 10 गेंद में आए. वेंकूवर के लिए बलतेज सिंह, ताजिंदर सिंह और प्रीटोरियस ने तीन-तीन शिकार किए.

T10 क्रिकेट में क्या है सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड

 

वेंकूवर का 206 का स्कोर फ्रेंचाइज टी10 प्रतियोगिता में सर्वोच्च है. उसके बाद 2018 अबू धाबी टी10 लीग में नॉर्दर्न वॉरियर्सा का पंजाब लेंजेंड्स के खिलाफ बनाया दो विकेट पर 183 का स्कोर आता है. हालांकि टी10 क्लब क्रिकेट में 200 के स्कोर बने हैं. 2019 यूरोपियन क्रिकेट लीग के फाइनल में वीओसी रॉटरडैम ने बिना नुकसान 222 रन बनाए थे. तब नेदरलैंड्स के लिए खेलने वाले स्कॉट एडवर्ड्स ने 39 गेंद में 137 रन की पारी खेली थी. दिसंबर 2023 में केटालोनिया जगुआर ने 10 ओवर में बिना नुकसान के 257 रन बनाए. उसके लिए हमजा सलीम डार ने 43 गेंद में 193 रन की पारी खेली थी.

IND vs WI: जायसवाल बड़ी पारी नहीं खेल पाने से थे नाराज, बैटिंग कोच का खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share