WCL 2025 में एबी डिविलियर्स का इंडिया चैंपियंस के सामने धमाका, चौके-छक्कों की बारिश कर उड़ाए 63 रन, साउथ अफ्रीका को पहुंचा दिया 200 पार

साउथ अफ्रीका चैंपियंस 15 ओवर में छह विकेट पर 130 रन बनाकर जूझ रहे थे तब एबी डिविलियर्स ने कप्तानी पारी खेली और टीम को इंडिया चैंपियंस के सामने 200 के पार पहुंचा दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

AB De Villers

Story Highlights:

एबी डिविलियर्स ने 30 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी खेली.

एबी डिविलियर्स ने तीन चौके और चार छक्के लगाए.

साउथ अफ्रीका के धुरंधर रहे एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) में इंडिया चैंपियंस के खिलाफ तूफानी खेल दिखाया. इस दिग्गज ने 30 गेंद में 63 रन की धमाकेदारी पारी खेली और साउथ अफ्रीका चैंपियंस को छह विकेट पर 208 के स्कोर तक पहुंचा दिया. उनकी पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे. कप्तानी संभाल रहे डिविलियर्स ने आतिशी खेल दिखाया जिससे उनकी टीम ने आखिरी पांच ओवर में 78 रन बटोरे. उन्हें निचले क्रम में जेजे स्मट्स (30) और मॉर्ने वान विक (18) का अच्छा साथ मिला. 

IND vs ENG: हरमनप्रीत कौर ने तूफानी शतक उड़ाकर रचा इतिहास, इंग्लैंड में उनके जैसा कोई नहीं, दो दिग्गज कप्तानों को पछाड़ा

डिविलियर्स नौवें ओवर में बैटिंग के लिए आ गए थे. तब साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 66 रन था जो कुछ गेंद बाद ही तीन विकेट पर 68 हो गया. इसके बाद भी लगातार विकेट गिरते रहे. जेपी ड्यूमिनी (16) और वेन पार्नेल (11) सस्ते में निपट गिए. इससे साउथ अफ्रीका की आधी टीम 118 के स्कोर पर पवेलियन में थी. यहां से डिविलियर्स ने स्मट्स के साथ मिलकर पासा पलटा. इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई. इससे साउथ अफ्रीकी पारी को पंख लगे. यह टीम 15 ओवर के खेल के बाद छह विकेट पर 130 रन बनाकर जूझ रही थी और जब पारी का अंत हुआ तब रन 200 पार थे.

डिविलियर्स ने 28 गेंद में ठोकी फिफ्टी

 

डिविलियर्स ने शुरुआत धीमी की लेकिन फिर गियर बदले और 28 गेंद में पचासा ठोक दिया जबकि एक समय उनका स्कोर छह गेंद में आठ रन था. उन्होंने 14वें ओवर में इरफान पठान को सिक्स लगाया. फिर 19वें ओवर में विनय कुमार की धुनाई की. इस ओवर का आगाज छक्के के साथ किया. फिर आखिरी तीन गेंद में छक्का, चौका और छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. साथ ही साउथ अफ्रीका को 200 के करीब पहुंचा दिया. आखिरी ओवर में पहली गेंद पर स्मट्स आउट हो गए. लेकिन वान विक ने तीन चौके और छक्का लगाते हुए 19 रन बटोरे. 

IND vs ENG: भारतीय खिलाड़ियों ने छेड़ा, बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स के झगड़े पर खेला विक्टिम कार्ड, बोले- हम लोग जानबूझकर..

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share