एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट जगत को फिर हिलाया, 39 गेंदों पर ठोका शतक, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के गेंदबाज नहीं रोक पाए तूफान

एबी डिविलियर्स ने 39 गेंदों पर शतक ठोक फिर बवाल काट दिया है. डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ ये शतक ठोका.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक लगाने के बाद एबी डिविलियर्स

Story Highlights:

एबी डिविलियर्स ने शतक ठोक दिया है

डिविलियर्स ने 39 गेंदों पर शतक पूरा किया

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 में शानदार फॉर्म में हैं. 41 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने गुरुवार (24 जुलाई) को इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ 41 गेंदों में शतक जड़ा था. अब रविवार (27 जुलाई) को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में शतक ठोक दिया.

शुभमन गिल का जवाब नहीं! 35 सालों में मैनचेस्टर के मैदान पर ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

हेडिंग्ले में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के कप्तान एरोन फंगिसो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. डिविलियर्स ने पारी की शुरुआत की और 46 गेंदों में 15 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 123 रन बनाए. 

उन्होंने 13वें ओवर की पहली गेंद पर डार्सी शॉर्ट के खिलाफ चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. उसी ओवर में उन्होंने तीन और चौके और एक छक्का भी जड़ा. डिविलियर्स ने जेजे स्मट्स (85 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 13.3 ओवर में 187 रनों की शानदार साझेदारी की. उन्हें पीटर सिडल ने आउट किया.

दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने बनाए 241/6 

डिविलियर्स के लगातार दूसरे शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 241 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की ओर से पीटर सिडल ने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए. ब्रेट ली, स्टीव ओ’कीफ और डैनियल क्रिश्चियन ने एक-एक विकेट लिया.

बता दें कि हाल ही में स्पोर्ट्स तक के साथ इंटरव्यू में एबी डिविलियर्स ने उस गेंदबाज का खुलासा किया था जिसने उन्हें उनके करियर में सबसे ज्यादा तंग किया था. डिविलियर्स ने कहा था कि,  "जब मैं युवा था और मेरी तकनीक उतनी मजबूत नहीं थी, तब मोहम्मद आसिफ ने मेरी कमजोरियों को पकड़ लिया था. वह एक शानदार गेंदबाज थे और उन्होंने दुनियाभर के कई बल्लेबाजों को परेशान किया."

विराट कोहली- रोहित शर्मा जो ना कर पाए, शुभमन गिल ने कप्‍तान बनते ही पहली सीरीज में कर दिखाया, मैनचेस्‍टर में रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share