एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं लेकिन उनका जलवा मैदान पर अभी भी बरकरार है. डिविलियर्स किस तरह के खिलाड़ी थे पूरी दुनिया जानती है. 41 साल के खिलाड़ी को हाल में टी20 क्रिकेट मैच में एक्शन में देखा गया. ये मैच वर्ल्ड चैंपियशिप ऑफ लेजेंड्स में इंडिया चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच था जिसमें डिविलियर्स के ऑलराउंड प्रदर्शन ने टीम को जीत दिला दी.
ADVERTISEMENT
डिविलियर्स को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने मंगलवार को काउंटी ग्राउंड पर भारत को 88 रन से हरा दिया. 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 9 विकेट गंवा 111 रन ही बना पाई.
6,6,6,6...आंद्रे रसेल ने विस्फोटक अंदाज में टी20 करियर को कहा अलविदा, लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया से हार गई टीम
डिविलियर्स का धमाकेदार कैच
एबी डिविलियर्स ने फील्डिंग में वो कमाल किया जिसे फैंस देख पूरी तरह चौंक गए. यूसुफ पठान बैटिंग कर रहे थे. ऐसे में इमरान ताहिर ने उन्हें गेंद फेंकी और गेंद सीधे लॉन्ग ऑफ की ओर गई. बॉल बाउंड्री पर जा रही थी लेकिन तभी डिविलियर्स आए और डाइव मारकर उन्होंने बॉल को कैच कर लिया. हालांकि वो बाउंड्री पार करने लगे थे लेकिन तभी सरेल अर्वी की ओर उन्होंने गेंद फेंक दी और सरेल ने कैच लेकर पठान को वापस पवेलियन भेज दिया. इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हर कोई डिविलियर्स के हैरतअंगेज कैच की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
जीत गई अफ्रीकी टीम
साउथ अफ्रीका चैंपियंस के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए हाशिम अमला ने 19 गेंद में चार चौके से 22 रन तो 20 गेंद में दो चौके से 24 रन जैक्स रुडोल्फ ने बनाए. लेकिन नंबर चार पर खेलने उतरे कप्तान एबी डिविलियर्स ने 41 साल की उम्र में भी तेज तर्रार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 30 गेंद में चार चौके व तीन छक्के से 61 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम में छह विकेट पर 206 रन बनाए और भारत के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट पीयूष चावला और युसूफ पठान ने झटके.
साउथ अफ्रीका की जब बल्लेबाजी समाप्त हुई तो उसके बाद मैदान में बारिश आ गई. जिसके चलते ओवर्स में कटौती हुई और भारत को 18.2 ओवर में जीत के लिए 200 रनों का नया लक्ष्य मिला. लेकिन भारत की शुरुआत सही नहीं रही और उसके टॉप ऑर्डर के बलेबाज रॉबिन उथप्पा (2), शिखर धवन (1), सुरेश रैना (16) और अंबाती रायुडू (0) कुछ भी ख़ास नहीं सके. जिससे भारत के एक समय 55 रन में ही छह विकेट गिर गए थे. अंत में भारत के लिए स्टुअर्ट बिन्नी ने 37 रन बनाए लेकिन भारत जीत से काफी दूर हो चुका था और उनकी टीम नौ विकेट पर 111 रन ही बना सके.
ADVERTISEMENT