अभिमन्यु ईश्वरन ने 7 साल में इंडिया ए के लिए खेले 30 मैच, 5 बार टेस्ट टीम में जगह फिर भी डेब्यू नहीं, कोच बोले- उसे पता है कि...

अभिमन्यु ईश्वरन लगातार घरेलूू क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं और रन बना रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

abhimanyu easwaran

Story Highlights:

अभिमन्यु ईश्वरन हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए थे.

अभिमन्यु ईश्वरन ने बंगाल के साथ ही इंडिया ए की कप्तानी भी की है.

अभिमन्यु ईश्वरन की गिनती उन बदकिस्मत भारतीय क्रिकेटर्स में होती है जो लगातार घरेलू क्रिकेट में कमाल करते हैं लेकिन इंटरनेशनल डेब्यू नहीं कर पाए. वे लगातार इंडिया ए स्क्वॉड का हिस्सा हैं और भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में चुने जाते रहे हैं. अभी तक ऐसा पांच बार हो चुका है लेकिन डेब्यू का इंतजार खत्म नहीं हो रहा. अब वे फिर से इंडिया ए के लिए खेलते दिखेंगे. अभिमन्यु ईश्वरन को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया है. 16 सितंबर से यह सीरीज शुरू हो रही है. जुलाई 2018 में उन्होंने इंडिया ए में डेब्यू किया था और अभी तक 30 मैच खेल चुके हैं.

Asia Cup 2025: मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाएगा आईसीसी! क्या पाकिस्तान एशिया कप से बाहर होगा?

ईश्वरन कुछ महीनों पहले इंग्लैंड दौरे की भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे. उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलने पर इंडिया ए के कोच ऋषिकेश कानिटकर ने कहा कि उसे खुद को चुनौती देने के लिए मोटिवेट करते रहना होगा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के साथ सीरीज से पहले कहा, अभिमन्यु अनुभवी खिलाड़ी है. उसने बंगाल की कप्तानी की है और ऊंचे स्तर पर काफी क्रिकेट खेला है. इसलिए उसे कहने को ज्यादा कुछ नहीं है क्योंकि उसे पता है कि क्रिकेट कैसे खेलते हैं. उससे बात करना बड़ी चुनौती नहीं है क्योंकि वह पहले से ही तैयार है. वह जानता है कि अगर मौके नहीं मिल रहे हैं तो क्या करना है. एक अच्छी बात यह है कि वह खुद को चुनौती देने, आगे ले जाने और बेहतर करने के लिए मोटिवेटेड रहता है. और अगर उसे मौका मिलता है वहां पर अच्छा करने के लिए भी तैयार है. वह मानसिक रूप से काफी मजबूत, तैयार है और अच्छा खेल रहा है.

कानिटकर बोले- ईश्वरन चुनौती को तैयार है

 

कानिटकर ने आगे कहा, वह अच्छी बैटिंग कर रहा है. वह बढ़िया फॉर्म और टच में है. वह बहुत, बहुत अच्छा खिलाड़ी है जिसने इंडिया ए के लिए कई बार अच्छा किया है. इसलिए मुझे लगता है कि वह अब चुनौती के लिए तैयार है. वह बैटिंग के लिहाज से अभी अच्छी स्थिति में है और क्रिकेट को भी अच्छे से संभाल रहा है.

ईश्वरन को अब वेस्ट इंडीज सीरीज से उम्मीद

 

ईश्वरन को 2021 में पहली बार इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था. इसके बाद भी वह कई बार अलग-अलग सीरीज का हिस्सा रहे हैं. मगर डेब्यू नहीं हो पाया. इंग्लैंड दौरे पर वह इंडिया ए के कप्तान भी थे. मगर अब ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ श्रेयस अय्यर इंडिया ए के कप्तान हैं. ईश्वरन उम्मीद कर रहे हैं कि अगले महीने वेस्ट इंडीज के साथ घर पर होने वाली टेस्ट सीरीज में उन्हें डेब्यू का मौका मिलेगा.

Asia Cup 2025 Points Table: श्रीलंका-हांग कांग मैच के बाद कैसी है एशिया कप की अंक तालिका, कौन सुपर-4 में तो किस टीम की हो गई छुट्टी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share