Asia Cup 2025 Points Table: श्रीलंका-हांग कांग मैच के बाद कैसी है एशिया कप की अंक तालिका, कौन सुपर-4 में तो किस टीम की हो गई छुट्टी

Asia Cup 2025 Points Table: श्रीलंका-हांग कांग मैच के बाद कैसी है एशिया कप की अंक तालिका, कौन सुपर-4 में तो किस टीम की हो गई छुट्टी
India's captain Suryakumar Yadav (C) plays a shot during the Asia Cup 2025

Story Highlights:

भारतीय क्रिकेट टीम ने सबसे पहले सुपर-4 में जगह बनाई.

हांग कांग एशिया कप 2025 से सबसे पहले बाहर हुई.

एशिया कप 2025 में श्रीलंका और हांग कांग के मुकाबले के साथ अभी तक आठ मुकाबले हो चुके हैं. दोनों ग्रुप में अफगानिस्तान को छोड़कर बाकी सभी टीमों ने दो-दो मुकाबले अभी तक खेल लिए. इसके साथ ही एशिया कप स्टैंडिंग में काफी हद तक सुपर-4 में जाने वाली टीमों को लेकर धुंध छंट गई. दोनों ग्रुप में एक-एक टीम ने अपने दोनों मैच जीत लिए हैं तो दो टीमें एक जीत-एक हार पर अटकी हैं. वहीं हांग कांग के रूप में एक टीम सभी तीनों मैच हारकर एशिया कप से बाहर भी हो चुकी है. 15 सितंबर को एशिया कप में दो मुकाबले खेले गए थे और इस दौरान दोनों ग्रुप से एक-एक मुकाबला हुआ. जान लेते हैं कि इनके बाद एशिया कप पॉइंट्स टेबल के क्या हाल हैं.

एशिया कप पॉइंट्स टेबल में किस ग्रुप में कौनसी टीम सबसे ऊपर

 

ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान जैसी टीमें हैं. इन सभी ने दो-दो मैच खेल लिए हैं. इसके बाद भारतीय टीम एशिया कप 2025 के ग्रुप ए की अंक तालिका में सबसे ऊपर है. उसने दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं. भारत के चार अंक और 4.793 नेट रन रेट है. यह टीम ग्रुप ए से सुपर-4 में जगह बना चुकी है. इस ग्रुप से बाकी एक जगह के लिए पाकिस्तान और यूएई में मुकाबला है. दोनों ने एक-एक मैच जीता है. लेकिन नेट रन रेट में सलमान आगा की पाकिस्तानी टीम आगे है.

एशिया कप ग्रुप ए अंक तालिका

 

टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
भारत 2 2 0 4 4.793
पाकिस्तान 2 1 1 2 1.649
यूएई 2 1 1 2 -2.030
ओमान 2 0 2 0 -3.375

एशिया कप 2025 के ग्रुप बी के क्या हाल हैं

 

एशिया कप 2025 के ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांग कांग है. इसमें अफगान टीम ने अभी तक एक ही मैच खेला है तो हांग कांग के सभी तीन मुकाबले हो गए. श्रीलंका व बांग्लादेश ने दो-दो मैच खेले हैं. श्रीलंकाई टीम दोनों मैच जीतकर चार अंक ले चुकी है. उसकी नेट रन रेट 1.546 की है. वह लगभग सुपर-4 में जा चुकी है. उसके बाद अफगानिस्तान है जिसने बांग्लादेश की तरह एक ही मैच जीता है लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने के चलते ऊपर है. हांग कांग तीनों मैच हारकर एशिया कप से सबसे पहले बाहर हुआ है.

एशिया कप ग्रुप बी अंक तालिका

 

टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
श्रीलंका 2 2 0 4 1.546
अफगानिस्तान 1 1 0 2 4.700
बांग्लादेश 2 1 1 2 -0.650
हांग कांग 3 0 3 0 -2.151

IND A vs AUS A: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी टीम इंडिया, जानिए कब, कहां होगा मुकाबला, कौनसे खिलाड़ी खेलेंगे