अभिषेक शर्मा ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड,एशिया कप 2025 जीतने के बाद टी20 रैंकिंग में किया कमाल

अभिषेक शर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग के इतिहास में सबसे ज्‍यादा रेटिंग हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में सबसे ज्‍यादा 314 रन बनाए थे.

अभिषेक ने एशिया कप में तीन फिफ्टी लगाई थी.

अभिषेक शर्मा ने आईसीसी की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया है. बाएं हाथ के ओपनर ने टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप स्थान बरकरार रखा है,लेकिन उनके रेटिंग अंक बढ़कर 931 हो गए हैं. टी20 फॉर्मेट में आज तक किसी भी खिलाड़ी ने इतने ज्‍यादा रेटिंग अंक हासिल नहीं किए हैं. अभिषेक के नाम टी20 रैंकिंग में सबसे ज्‍यादा रेटिंग का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बन गया है.

जसप्रीत बुमराह क्‍या वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्‍ट खेलेंगे?

अभिषेक शर्मा से पहले टी20 रैंकिंग में सबसे ज्‍यादा रेटिंग पॉइंट का रिकॉर्ड किसके नाम था? 


आईसीसी टी20 रैंकिंग में सबसे ज्‍यादा रेटिंग पॉइंट का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड पहले डेविड मलान के नाम था. उन्‍होंने 919 अंक हासिल किए थे. अभिषेक आईसीसी टी20 रैंकिंग में 900 से अधिक रेटिंग हासिल करने वाले दुनिया के छठे बल्‍लेबाज हैं. 

अभिषेक के अलावा कौन से दो भारतीय बल्‍लेबाज टी20 में 900 रेटिंग तक पहुंचे?

अभिषेक दूसरे स्‍थान पर मौजूद फिल साल्ट से रेटिंग के मामले में काफी आगे निकल गए. आईसीसी टी20 रैंकिंग में सूर्या और कोहली भी 900 रेटिंग तक पहुंच चुके हैं. सूर्या 912 और कोहली 909 पॉइंट तक पहुंचे थे, मगर अभिषेक इन दोनों से भी आगे निकल गए.

अभिषेक शर्मा ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?

अभिषेक ने साल 2024 में इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने डेब्‍यू के बाद से सिर्फ  15 महीनों में 24 मैचों में  849 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान दो शतक भी जड़े हैं.

एशिया कप 2025 में सबसे ज्‍यादा रन किस बल्‍लेबाज ने बनाए? 


अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज थे. उन्‍होंने सात मैचों में 200 की स्‍ट्राइक रेट से 314 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. उन्‍होंने तीनों अर्धशतक सुपर फोर में लगाए थे. वह प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.

तिलक वर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में किस स्‍थान पर है? 


पाकिस्‍तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल में नॉटआउट 69 रन बनाने वाले तिलक वर्मा आईसीसी की टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्‍थान पर हैं. उनके 819 रेटिंग पॉइंट ह‍ै. 

सूर्यकुमार यादव की आईसीसी टी20 रैंकिंग कितनी है? 


सूर्यकुमार यादव को एशिया कप के बाद रैंकिंग में दो स्‍थान का नुकसान हुआ है. वह छठे स्‍थान से फिसलकर आठवें स्‍थान पर आ गए हैं. वह एशिया कप में छह पारियों में सिर्फ 72 रन ही बना पाए थे. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share