भारत-पाकिस्तान की 16 नवंबर को फिर से टक्कर, एशिया कप के बाद इस टूर्नामेंट में भिड़ंत, सामने आया शेड्यूल

एशिया कप 2025 के बाद भारत और पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीमों के बीच एक बार फिर से टक्कर होने जा रही है. यूएई के बाद अब दोनों पड़ोसियों के बीच कतर में मैच रखा गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Suryakumar Yadav fires fresh salvo on Pakistan on being asked about IND-PAK rivalry

Suryakumar Yadav fires fresh salvo on Pakistan on being asked about IND-PAK rivalry

Story Highlights:

भारत-पाकिस्तान के बीच अब राइजिंग स्टार्स टी20 टूर्नामेंट में टक्कर होगी.

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा.

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमें फिर से आमने-सामने होने जा रही है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) राइजिंग स्टार्स टी20 टूर्नामेंट में दोनों की टक्कर होगी. एसीसी ने 31 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया. कतर की राजधानी दोहा में राइजिंग स्टार्स टी20 टूर्नामेंट का आगाज 14 नवंबर से होगा. पहला मुकाबला पाकिस्तान-ओमान के बीच है. भारत और पाकिस्तान की टक्कर 16 नवंबर को होगी. दोनों एक बार फिर से एक ग्रुप में हैं. ग्रुप बी में भारत-पाकिस्तान के साथ ओमान और यूएई भी है. अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांग कांग और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं.

INDvsAUS:भारत के नाम महिला ODI में सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

राइजिंग स्टार्स टी20 टूर्नामेंट को पहले एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के नाम से खेला जाता था. तब भी यह टी20 फॉर्मेट में ही होता था. इस इवेंट में अफगानिस्तान, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका की ए टीम खेलती हैं जबकि हांग कांग, ओमान और यूएई की मुख्य टीमें शामिल होंगी. 14 से 19 नवंबर के बीच रोजाना दो मैच खेले जाएंगे. 21 नवंबर को दोनों सेमीफाइनल रखे गए हैं और 23 नवंबर को फाइनल है.

यह टूर्नामेंट 2013 से शुरू हुआ था और अभी तक इसके छह एडिशन हो चुके हैं. इसका आगाज अंडर 23 टूर्नामेंट के तहत किया गया था. इसके बाद इसमें ए टीमें खेलने लग गईं. पाकिस्तान-श्रीलंका ने दो-दो बार यह खिताब जीता है जबकि भारत और अफगानिस्तान एक-एक बार विजेता बने हैं. 2024 में जब आखिरी बार यह इवेंट हुआ था तब अफगानिस्तान ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर खिताब जीता था.

भारत और पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीमों के बीच सितंबर एशिया कप के दौरान तीन बार टक्कर हुई थी. इस दौरान काफी बवाल हुआ था. भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया था. बाद में खिताब जीतने पर मोहसिन नकवी से ट्रॉफी भी नहीं ली थी. इसके बाद अक्टूबर में महिला वर्ल्ड कप में भी भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुईं और तब भी हैंडशेक नहीं हुआ.

म्हात्रे ने टीम इंडिया में मौका मिलते ही ठोकी तूफानी फिफ्टी, लगाई चौकों की बौछार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share