बांग्लादेश के सामने तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीनों मैच हारने के बाद अफगानिस्तान ने पूरा बदला लिया. वनडे सीरीज में अफ़गान टीम ने बांग्लादेश को एक भी मैच जीतने नहीं दिया और उनका 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. अफ़गान टीम के लिए बल्लेबाजी में 95 रन इब्राहिम जादरान ने तो 62 रन मोहम्मद नबी ने बनाए, जबकि गेंदबाजी में पांच विकेट हॉल बिलाल समी ने झटके. इसके चलते अफगानिस्तान ने 293 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को 93 रन पर ढेर कर दिया.
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान ने बनाए 293 रन
अबू धाबी के मैदान में अफगानिस्तान की टीम पहले बैटिंग करने उतरी तो इब्राहिम जादरान ने 111 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 95 रन की बेजोड़ पारी खेली. जबकि मोहम्मद नबी ने 37 गेंद में चार चौके और पांच छक्के से 62 रन की नाबाद पारी खेली. इन दोनों की पारियों से अफगानिस्तान ने नौ विकेत पर 239 रन बनाए. जबकि बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक तीन विकेट सैफ हसन ने झटके.
बांग्लादेश की टीम 93 रन पर सिमटी
वहीं बांगलदेश की बात करें तो उनके लिए सलामी बल्लेबाज सैफ हसन ने 54 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 43 रन की पारी खेली. जबकि इसके अलावा बाकी कोई भी बांग्लादेश का बैटर पिच पर टिक नहीं सका और उनकी टीम 27.1 ओवर में सिर्फ 93 रन पर ही ढेर हो गई. जबकि अफगानिस्तान के लिए साल 2024 में वनडे डेब्यू करने वाले बिलाल समी एक साल बाद करियर का दूसरा वनडे खेलते हुए 7.1 ओवर में 33 रन देकर पांच विकेट झटके. इसके चलते बांग्लादेश को 200 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-
न्यूजीलैंड और श्रीलंका का मुकाबला बारिश के कारण धुला, दोनों टीमों में बंटे अंक
मेयर्स न्यू वर्ल्ड टी20 लीग के लिए भारत-इंग्लैंड समेत कुल 60 खिलाड़ियों का चयन
ADVERTISEMENT