IPL की तरह इस देश की टी20 लीग का हिस्सा बनेंगे भारतीय खिलाड़ी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

लंका प्रीमियर लीग की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि अब तक नाम का खुलासा नहीं हुआ है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

लंका प्रीमियर लीग

Story Highlights:

1 दिसंबर से लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत होगी

भारतीय खिलाड़ी भी इस लीग में हिस्सा ले सकते हैं

लंका प्रीमियर लीग का छठा सीजन 1 दिसंबर से शुरू होगा. इस बार टूर्नामेंट में कुछ खास होने वाला है, क्योंकि पहली बार भारतीय क्रिकेटर भी इस लीग में खेलते नजर आएंगे.

5 महीने पहले डेब्यू, संयोग से खेला लेदर बॉल क्रिकेट, अब पाकिस्तान को किया तबाह

भारतीय खिलाड़ियों की एंट्री

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, LPL के आयोजकों ने बताया कि इस बार कुछ भारतीय खिलाड़ी इस टी20 लीग में हिस्सा लेंगे. हालांकि, अभी उनके नामों का खुलासा नहीं हुआ है. आयोजकों का कहना है, "पहली बार भारतीय क्रिकेटर इस लीग में खेलेंगे, जिससे फैंस के लिए उत्साह और बढ़ेगा."

कितने मैच और कहां होंगे?

LPL 2024 में कुल 24 मैच खेले जाएंगे. इसमें 20 लीग मैच और 4 नॉकआउट (प्लेऑफ) मैच शामिल हैं. ये मैच श्रीलंका के तीन बड़े स्टेडियम में होंगे:

कोलंबो: आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

कैंडी: पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

दांबुला: रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

टूर्नामेंट का फॉर्मेट

LPL में पांच टीमें हिस्सा लेंगी. लीग स्टेज में हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो बार खेलेगी. लीग स्टेज के बाद टॉप चार टीमें प्लेऑफ में जाएंगी.

एलिमिनेटर: तीसरे और चौथे नंबर की टीमें भिड़ेंगी.

क्वालिफायर 2: एलिमिनेटर की जीतने वाली टीम और क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम के बीच मुकाबला होगा. इस मैच की विजेता दूसरी फाइनलिस्ट होगी.

LPL का महत्व

LPL के टूर्नामेंट डायरेक्टर सामंथा डोडनवेला ने कहा, "इस बार टूर्नामेंट का समय खास तौर पर चुना गया है ताकि खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले अच्छा अनुभव और प्रैक्टिस मिले." उन्होंने ये भी कहा कि LPL हमेशा से नए टैलेंट को मौका देने के लिए जाना जाता है. इस बार भी कई युवा खिलाड़ी दुनिया को चौंका सकते हैं.

बेट्स ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, पहली बार इस मुकाम पर पहुंची कोई महिला क्रिकेटर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share