रहाणे-पुजारा ने उठाई आवाज, कहा- इन 2 डोमेस्टिक क्रिकेटरों को मिलना चाहिए भारतीय टीम में मौका

रहाणे और पुजारा ने कहा कि करुण नायर को अब टीम इंडिया में मौका मिलना बेहद मुश्किल है लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन का डेब्यू जल्द हो सकता है. बीसीसीआई को डोमेस्टिक क्रिकेट के आधार पर ही टीम के भीतर खिलाड़ियों का चयन करना चाहिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा

Story Highlights:

अजिंक्य रहाणे और पुजारा ने डोमेस्टिक क्रिकेटरों का सपोर्ट किया है

दोनों ने अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर का नाम लिया

टीम इंडिया के दो दिग्गज क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने डोमेस्टिक क्रिकेटरों के लिए आवाज उठाई है. पुजारा इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं जबकि रहाणे अभी भी खेल रहे हैं और वापसी की तलाश में हैं. टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ये साफ कर चुके हैं कि अगर आपको भारतीय टीम में आना है तो आपको डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा और अच्छा प्रदर्शन करना होगा. 

अभिषेक शर्मा फ्लॉप, एक भी छक्का नहीं लगा पाया विस्फोटक बैटर

रहाणे- पुजारा ने उठाई आवाज

यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि कई डोमेस्टिक खिलाड़ी कमाल दिखा रहे हैं लेकिन बीसीसीआई उन्हें बार बार अनदेखा कर रही है. दोनों ने यही कहा कि डोमेस्टिक क्रिकेट के आधार पर चयन नहीं हो रहा है. इस दौरान दोनों ने दो क्रिकेटरों के नाम लिए. ये नाम करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन के थे. 

करुण और ईश्वरन का किया सपोर्ट

करुण नायर को लेकर दोनों ने कहा कि, इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक में अच्छा किया और टीम इंडिया में चयन भी हुआ लेकिन भारतीय टीम में उन्हें नहीं खिलाया गया. रहाणे ने यहां नायर को लेकर कहा कि, उन्हें भारतीय टीम में मौके मिले लेकिन अब मौके मिलना बेहद मुश्किल है. 

अभिन्यु ईश्वरन को लेकर उन्होंने रहाणे ने कहा कि, वो कई सालों से खेल रहे हैं. कई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा भी रहे लेकिन प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए. ऐसे में उनका जल्द ही डेब्यू हो सकता है. उन्हें बस थोड़ा और इंतजार करना होगा. 

चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि किसी खिलाड़ी को अगर टेस्ट टीम में चुनना है तो डोमेस्टिक क्रिकेट इसका आधार होना चाहिए. इससे युवा टैलेंट प्रमोट होंगे और अपना टैलेंट दिखाएंगे. 

कैसा रहा है करुण नायर का प्रदर्शन?

करुण नायर ने टीम इंडिया में वापसी थी और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेली थी लेकिन वो फ्लॉप रहे थे. लेकिन इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना गया. इसपर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि, बीसीसीआई यहां खिलाड़ियों को 15-20 मौके नहीं दे सकती है. फर्स्ट क्लास में इस क्रिकेटर ने 197 पारी में 8930 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 49.61 रही है. वहीं उनकी स्ट्राइक रेट 53.05 की रही है. नायर ने 25 शतक और 38 फिफ्टी ठोकी है. नायर ने हाल ही में रणजी में गोवा के खिलाफ 174 रन की पारी खेली थी. 

अभिमन्यु ईश्वरन ने कैसा प्रदर्शन किया?

अभिमन्यु ईश्वरन के फर्स्ट क्लास प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 184 पारी में 8070 रन बनाए. इस दौरान उनकी औसत 48.32 है. उनकी स्ट्राइक रेट 54.32 की रही. ईश्वरन ने 27 शतक और 33 फिफ्टी लगाई है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share