'छोटी गंगा बोल कर नाले में कूदा दिया', इंग्लैंड की सपाट पिचों पर कैसे चला आकाशदीप का जादू? गेंदबाज ने बताई पूरी कहानी

आकाश दीप का कहना है कि जब वो इंग्‍लैंड पहुंचे तो वहां की परिस्थितियां उनकी कल्‍पना के बिल्‍कुल उलट थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान बॉल जांचते आकाश दीप

Story Highlights:

आकाश दीप ने एजबेस्‍टन टेस्‍ट में 10 विकेट लिए थे.

उन्‍होंने ओवल टेस्‍ट में फिफ्टी भी लगाई थी.

इंग्लैंड दौरे पर कमाल करने के बाद लौटे तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ की तकलीफ से उबर रहे हैं और वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. 28 साल के इस गेंदबाज ने इंग्लैंड में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया.एजबेस्टन में अपने यादगार 10 विकेट लेने से लेकर ओवल में अपने शानदार अर्धशतक तक इस तेज गेंदबाज ने विदेशी परिस्थितियों में अपनी लचीलापन और अनुकूलन क्षमता का परिचय दिया. सीएनएन-न्यूज 18 क्रिकेटनेक्स्ट से एक बातचीत में आकाश ने इंग्‍लैंड की पिचों की चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की.

एशिया कप में डेब्‍यू कर रहे ओमान की टीम का ऐलान, पंजाब में जन्‍में धुरंधर को मिली कप्‍तानी

आकाश दीप ने एजबेस्‍टन में 10 विकेट के साथ अपने इंग्‍लैंड दौरे की शुरुआत की थी. एजबेस्‍टन टेस्‍ट के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा-

दरअसल जब मैं भारत में था, तो इंग्लैंड जाकर खेलने के बारे में सोचकर ही बहुत खुश था. मैंने वहां की परिस्थितियों के बारे में बहुत कुछ सुना था, लेकिन जब मैं वहां गया और विकेट और परिस्थितियां खुद देखीं, तो वे मेरी कल्पना से बिल्कुल अलग थीं. मुझे उस हिंदी फिल्म (रन) का एक सीन याद आ गया कि छोटी गंगा बताकर नाले में कूदा दिया. (हंसते हुए) बिल्कुल ऐसा ही लगा, क्योंकि कोई स्विंग नहीं थी, कोई सीम मूवमेंट नहीं था, रन खुलकर बह रहे थे.

आकाश दीप ने आगे कहा-

टीमें 400 से ज़्यादा का स्कोर बना रही थीं, लेकिन मुझे फिर भी वह मैच खेलना था. इसलिए मैंने खुद से कहा कि मेरे बस में सिर्फ़ गेंद को सही जगह पर डालना है. अगर मैं परिस्थितियों के बारे में ज़्यादा सोचने लगा, तो मैं खुद पर और ज़्यादा दबाव डालूंगा. इसलिए मैं उसी पर टिका रहा. सही जगह पर गेंदबाज़ी करना, अपनी ताकत पर टिके रहना.

आकाश दीप ने अपनी फिटनेस के बारे में अपडेट देते हुए बताया कि वह ठीक हैं और अगले दो से तीन दिनों में वह गेंदबाजी शुरू करेंगे. 

सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन की सगाई पर लगाई मुहर, बेटी सारा को दी सलाह का भी किया खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share