SL vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने श्रीलंका में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. एलेक्स कैरी अब टेस्ट क्रिकेट में एशिया में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को पछाड़ दिया है.
ADVERTISEMENT
एलेक्स कैरी ने रचा इतिहास
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में गॉल के मैदान में एलेक्स कैरी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ चौथे विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी निभाई. तभी स्मिथ 254 गेंद में 10 चौके और एक छक्के से 131 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद एलेक्स कैरी क्रीज पर टिके रहे और उन्होंने 188 गेंद में 15 चौके और दो छक्के से 156 रन की बेमिसाल पारी खेली.
जिससे कैरी के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया.
एडम गिलक्रिस छूटे पीछे
ऑस्ट्रेलिया के लिए अब एशियाई सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले एलेक्स कैरी पहले ऑस्ट्रेलयाई बन गए हैं. इससे पहले पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने बांग्लादेश के सामने 144 रन रन की पारी खेली थी. जिनसे आगे अब एलेक्स कैरी का नाम आ गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा
वहीं एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ की धांसू पारी से ऑस्ट्रेलिया ने मैच में शिकंजा कस लिया है. श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में 257 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में दमदार जवाब दिया और 414 रन बनाकर 157 रनों से बढ़त हासिल कर ली है. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका की दूसरी पारी को जल्द से जल्द समेटकर मैच के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी. श्रीलंका के लिए सबसे अधिक पांच विकेट हॉल प्रभात जयसूर्या ने झटके.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT