'किंग कर लेगा', बाबर आजम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मिला नया रोल, पाकिस्तान कप्तान रिजवान ने दी अपडेट

'किंग कर लेगा', बाबर आजम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मिला नया रोल, पाकिस्तान कप्तान रिजवान ने दी अपडेट
Mohammad Rizwan and Babar Azam

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बाबर आजम पर बड़ा फैसला

पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करेंगे बाबर आजम

ट्राई नेशन सीरीज में खेलेंगे बाबर आजम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले मेजबान पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लगा और उसके सलामी बल्लेबाज साइम अयूब अब चैंपियंस ट्रॉफी व ट्राई नेशन सीरीज से बाहर हो चुके हैं. अयूब की वापसी में अभी काफी समय लगने वाला है. इस तरह अयूब के बाहर होने से पाकिस्तान टीम में उनकी जगह ओपनिंग में जिम्मेदारी कौन संभालेगा. इस पर पाकिस्तान के नए वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपडेट देते हुए बस इतना कहा कि किंग कर लेगा. 

किंग कर लेगा 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम अपने घर में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के सामने ट्राई नेशन वनडे सीरीज भी खेलेगी. इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ फरवरी को होने वाले वनडे मुकाबले से पहले रिजवान से जब ओपनर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि हसन ने एक बात कही थी कि किंग कर लेगा. रिजवान के इस बयान से साफ़ है कि पाकिस्तान के लिए अब अयूब के बाहर होने से बाबर आजम ओपनिंग करते नजर आएंगे. जबकि वनडे क्रिकेट में वो ज्यादातर नंबर तीन पर ही खेलते आए हैं. अब बाबर के साथ फखर जमां पाकिस्तान के लिए ओपनिंग में दमखम दिखाना चाहेंगे. 


ट्राई नेशन सीरीज का कब होगा फाइनल  


पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई नेशन सीरीज का आगाज पाकिस्तान की सरजमीं में आठ फरवरी से होगा. जबकि इसका फाइनल मुकाबला 14 फरवरी को खेला जाएगा और इसके ठीक बाद 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा, जिसमें पाकिस्तान की टीम पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी और इसके अगले दिन टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश का सामना दुबई के मैदान में करेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जर्सी लॉन्च, PCB ने बदल दिया रंग, देखिए कैसी दिखती है

Champions Trophy का पहले रखा गया था दूसरा नाम, दो बार हुआ बदलाव, जानिए कब-कब हुआ ऐसा