भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. लेकिन अब विराट कोहली की वापसी पर एक बड़ा संकट मंडरा रहा है. जिसके चलते वह इस मैदान में बल्ले से फ्लॉप भी साबित हो सकते हैं. क्योंकि कटक के मैदान में विराट कोहली का बल्ला कुछ ख़ास नहीं चला और यहां से डराने वाला आंकड़ा सामने आया है.
विराट कोहली का कटक में प्रदर्शन
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बात करें तो साल 2008 में वनडे डेब्यू करने के बाद से लेकर अभी तक वह इस मैदान में चार वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें विराट कोहली के नाम कुल 118 रन दर्ज हैं. जबकि सबसे अधिक 85 रनों की ही पारी शामिल हैं. यानि कोहली अभी तक इस मैदान में शतक नहीं जमा सके हैं. इसके अलावा कोहली का इस मैदान में 29.50 का वनडे औसत है. कटक के मैदान में कोहली ने पिछला वनडे मुकाबला साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्होंने 85 रन बनाए थे. अब कोहली अगर वापसी करते है तो वह कटक के मैदान में अपने प्रदर्शन को और सुधारना चाहेंगे. अन्यथा ये मैदान कोहली को काफी रास नहीं आया है.
कोहली की एंट्री से कौन होगा बाहर ?
वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अगर विराट कोहली की एंट्री होती है तो फिर पिछले नागपुर वनडे मुकाबले में डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बाहर बैठ सकते हैं. जायसवाल अपने वनडे डेब्यू में कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ 15 रन ही बना सके थे. जबकि श्रेयस अय्यर ने 59 रन की पारी खेलकर अपनी जगह पक्की कर ली है. अब भारत और इंग्लैंड के बीच नौ फरवरी को होने वाले वनडे मैच में सभी फैंस की नजरें विराट कोहली पर होंगी.
ये भी पढ़ें :-
- साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में होगी RCB की एंट्री! दिग्गज क्रिकेटर के बयान ने मचाया तूफान, कहा- एक पोस्टर था जिस पर रॉयल चैलेंजर्स...
- काव्या मारन की टीम ने कर दिया कमाल, लगातार तीसरी बार SA20 फाइनल में बनाई जगह, पहले 3 मैच हारने के बाद पलटा पासा