एलेक्स हेल्स की तूफानी पारी गई बेकार, हेटमायर और तनवीर ने नाइट राइडर्स को दी मात

ILT20 में डेजर्ट वाइपर्स ने नाइट राइडर्स को तीन गेंद बाकी रहते दो विकेट से हराया, हेटमायर और तनवीर की दमदार पारियों ने मैच पलटा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Desert Vipers batsman plays a shot against Knight Riders

नाइट राइडर्स के सामने शॉट खेलता डेजर्ट वाइपर्स का बैटर

Story Highlights:

ILT20 : डेजर्ट वाइपर्स ने नाइट राइडर्स को हराया

ILT20 : नाइट राइडर्स के लिए एलेक्स हेल्स ने 53 रन की पारी खेली

ILT20 : आईएलटी20 में अबूधाबी नाइट राइडर्स को डेजर्ट वाइपर्स ने रोमांचक मुकाबले में तीन गेंद शेष रहते दो विकेट से हराया. नाइट राइडर्स के लिए एलेक्स हेल्स ने 37 गेंद में 53 रन की तूफ़ानी पारी खेली. हालांकि 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स की टीम को खुज़ैमा तनवीर और शिमरोन हेटमायर के प्रदर्शन की मदद से अंत में जीत मिली.

नाइट राइडर्स ने कितने रन बनाए ?

शारजाह के मैदान में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाए. फिल साल्ट ने 15 गेंद में 18 रन बनाए, जबकि एलेक्स हेल्स ने 37 गेंद में चार चौके और तीन छक्के लगाकर 53 रन की पारी खेली. डेजर्ट वाइपर्स के लिए कैस अहमद और नूर अहमद ने दो-दो विकेट झटके.

खुज़ैमा तनवीर और हेटमायर ने कैसे दिलाई जीत ?

172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत कमजोर रही और तीन विकेट 34 रन पर गिर गए. कप्तान सैम करन ने 19 रन बनाए. इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने 25 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 48 रन बनाए. नंबर आठ पर आए खुज़ैमा तनवीर ने 12 गेंद में दो चौके और दो छक्के लगाकर 31 रन की पारी खेली। जिससे उनकी टीम ने 19.3 ओवर में आठ विकेट पर 175 रन बनाकर दो विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ डेजर्ट वाइपर्स ने लगातार दूसरा मैच जीता और चार अंक लेकर टॉप पर काबिज है, जबकि नाइट राइडर्स को पहली हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें :- 

क्रिकेट के मैदान में बड़ा हादसा, पिच के अंदर घुसी गेंद तो मैच रद्द, जानें मामला

भारत ने बेल्जियम को शूटआउट में 4-3 से दी मात, अब सेमीफाइनल में जर्मनी से टक्कर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share