भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू राजनेता बन गए हैं. उन्होंने 28 दिसंबर को आधिकारिक रूप से पॉलिटिक्स में कदम रख दिया. अंबाती रायडू आंध्र प्रदेश की युवजन श्रमिका रायतु कांग्रेस पार्टी (YSRCP) का हिस्सा बन गए. उन्होंने आंध्र के मुख्यमंत्री वाईएस जगह मोहन रेड्डी की मौजूदगी में विजयवाड़ा में पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान आंध्र के डिप्टी सीएम नारायण स्वामी और सांसद पेड्डीरेड्डी मिथुन रेड्डी मौजूद थे. YSRCP ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वीडियो जारी कर जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
वीडियो के साथ YSRCP की ओर से लिखा गया, मशहूर भारतीय क्रिकेटर अंबाती तिरुपति रायडू ने मुख्यमंत्री वाईएस जगह मोहन रेड्डी की मौजूदगी में सीएम कैंप ऑफिस में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सदस्यता ली. डिप्टी सीएम नारायण स्वामी और सांसद पेड्डीरेड्डी मिथुन रेड्डी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
आईपीएल के बाद सीपीएल में खेले थे रायडू
रायडू ने 2023 में आईपीएल के बाद सभी तरह के क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी. हालांकि उन्होंने अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट और वेस्ट इंडीज बोर्ड की कैरेबियन प्रीमियर लीग में शामिल होने का फैसला किया था. अमेरिकी लीग से तो उन्होंने नाम वापस ले लिया था लेकिन सीपीएल में वे खेले थे. इसके बाद से उन्होंने कोई क्रिकेट नहीं खेला है. रायडू ने 2019 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने पर इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया था. लेकिन आईपीएल में वह लगातार चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे थे. एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम के वे अहम खिलाड़ी थे.
लोकसभा चुनाव लड़ेंगे रायडू
आईपीएल से संन्यास लेने के बाद रायडू ने साफ कर दिया था कि वह राजनीति में जा रहे हैं. उन्होंने जून 2023 में कहा था कि वह जल्द ही आंध्र प्रदेश की पॉलिटिक्स में जा रहे हैं ताकि जनता की सेवा कर सकें. इससे पहले उन्होंने अलग-अलग हिस्सों में घूमने का फैसला किया था ताकि वह जनता की समस्याओं को जान सकें. कहा जा रहा है कि वह 2024 लोक सभा चुनावों में गुंटुर या मछलीपटनम से उतर सकते हैं. हालांकि रायडू ने इस सबसे इनकार किया है.
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे भारतीय का धमाका, हारिस रऊफ को जड़ा हैरतअंगेज सिक्स, Video देख कोहली का शॉट भूल जाएंगे!
IND vs SA: रिंकू सिंह भारतीय टेस्ट टीम में नहीं थे शामिल फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ फील्डिंग को कैसे उतरे?
IND vs SA: रोहित शर्मा का काल बने कगिसो रबाडा, टी20 और वनडे के बाद टेस्ट में भी भारतीय क्रिकेट के हीरो को बनाया ‘जीरो’