साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का काल ही बन गए हैं. उन्होंने टी20 और वनडे के बाद अब टेस्ट में भी भारतीय क्रिकेट के हीरो को जीरो बना दिया है. बीते दिनों रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाया था, मगर फाइनल की हार के बाद वो कुछ समय के लिए मैदान से दूर हो गए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद पहली बार मैदान पर वापसी की थी, मगर उनका बल्ला यहां भी शांत रहा.
सेंचुरियन टेस्ट की दोनों पारियों में रबाडा ने उनका शिकार किया. पहली पारी में रोहित महज 5 रन ही बना पाए थे. जबकि दूसरी पारी में तो रबाडा ने उन्हें खाता तक खोलने नहीं दिया और उन्हें बोल्ड कर दिया. रोहित रबाडा की गेंद पर डक हो गए. इसी के साथ रबाडा और रोहित ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
- रबाडा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रोहित को डक करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
- रबाडा रोहित को सबसे ज्यादा 4 बार डक करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
- भारतीय कप्तान रोहित के नाम भी इस डक के साथ शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में रोहित पहली बार डक हुए.
- मैंस टेस्ट क्रिकेट में जीरो पर आउट होने वाले रोहित 23वें भारतीय कप्तान हैं.
- 2015 के बाद पहली बार रोहित टेस्ट में डक हुए. पिछली बार वो आठ साल पहले दिल्ली में इसी टीम के खिलाफ जीरो पर आउट हुए थे.
- टेस्ट में वो 5वीं बार डक हुए. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटने के मामले में जॉइंट 8वें नंबर पर हैं.