अर्जेंटीना के हर्नान फेनेल ने इतिहास रच दिया है. इस गेंदबाज ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अमेरिका क्वालीफायर में डबल हैट्रिक ले ली है. 15 दिसंबर को इस गेंदबाज ने टी20 में डबल हैट्रिक लेने का ये कारनामा किया. केमैन आइलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में इस गेंदबाज ने डबल हैट्रिक का कारनामा किया. फेनल ने 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रॉय टेलर को आउट किया और फिर अगली तीन गेंदों पर उन्होंने एलेस्टर इफिल, रोनाल्ड इबांक्स और एलेजेंड्रो मॉरिस का विकेट लेकर ये कमाल किया.
ADVERTISEMENT
फेनेल ने इसी के साथ मैच में कुल 5 विकेट पूरे किए. ऐसे में उन्होंने 14 रन लुटा कुल 5 विकेट लिए. इस तरह वो टी20 क्रिकेट इतिहास में डबल हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं. फेनेल उन गेंदों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं जिनमें राशिद खान, लसिथ मलिंगा, कर्टिस कैंफर, जेसन होल्डर और वसीम याकूबर शामिल हैं. हालांकि गेंदबाज के 5 विकेट लेने के बावजूद अर्जेंटीना की टीम ये मैच हार गई. केमैन आइलैंड्स ने 116 रन बनाए ते लेकिन अर्जेंटीना की टीम 94 पर ढेर हो गई और 22 रन से मैच हार गई.
इन गेंदबाजों की सूची में हुए शामिल
बता दें कि इस डबल हैट्रिक के साथ 36 साल के अर्जेंटीना के पेसर ने टी20 क्रिकेट में एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जगह बना ली है. इससे पहले फेनेल ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका रीजनल क्वालीफायर 2021 में पनामा के खिलाफ ये कमाल किया था. ऐसे में वो ये कारनामा करने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज हैं. अब तक सिर्फ वसीम अब्बास, पैट कमिंस, मार्क पैवलोविक, टिम साऊदी और लसिथ मलिंगा ने ये कमाल किया है.
बता दें कि क्रिकेट के खेल में इस तरह से करना बेहद स्पेशल होता है. हर गेंदबाज चाहता है कि एक- दो विकेट लेने के बाद वो अपनी हैट्रिक पूरी की. ऐसे में 4 गेंदों पर 4 विकेट मिलना किसी के लिए भी स्पेशल होता है क्योंकि दूसरे छोर से बल्लेबाज की यही कोशिश रहती है कि वो गेंदबाज को इस मुकाम तक न पहुंचने दे.
ये भी पढ़ें
पंजाब किंग्स का 2 करोड़ वाला खिलाड़ी बना नया कप्तान, IPL 2025 से पहले फ्रेंचाइज ने किया बड़ा ऐलान