T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया का सबसे बड़ा प्‍लान तैयार, पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत के बाद गेंदबाज का खुलासा

भारतीय महिला टीम को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ ग्रुप स्‍टेज में बाकी बचे दोनों मैच ही जीतना जरूरी नहीं है, बल्कि नेट रनरेट में भी सुधार करना होगा.

Profile

SportsTak

पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के दौरान विकेट का जश्‍न मनाती टीम इंडिया

पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के दौरान विकेट का जश्‍न मनाती टीम इंडिया

Highlights:

भारत ने टी20 वर्ल्‍ड कप के अपने दूसरे मैच में पाकिस्‍तान को हराया

जीत के बावजूद टीम इंडिया की नेट रनरेट में नहीं हुआ ज्‍यादा सुधार

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है. भारतीय टीम दो मैच में एक हार और एक जीत के साथ ग्रुप ए में चौथे नंबर पर है. ग्रुप ए और ग्रुप बी की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. ऐसे में अंतिम चार में पहुंचने की राह भारतीय टीम के लिए आसान नहीं है. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग मैच में मिली 58 रन की बड़ी हार ने भारत की नेट रन रेट बिगाड़ के रख दी है.

पाकिस्‍तान के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज करके भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपना पहला अंक हासिल किया, मगर इस जीत के बावजूद भारतीय टीम की ग्रुप में दूसरी सबसे खराब नेट रनरेट है. जिस वजह से न्‍यूजीलैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, पाकिस्‍तान के बराबर दो अंक होने के बावजूद वो चौथे स्‍थान पर है.

सिर्फ जीत से नहीं चलेगा काम

भारतीय टीम को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे बाकी बचे अपने ग्रुप स्‍टेज के दोनों मैचों को बड़े अंतर से जीतकर नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा. टीम के लिए अब सिर्फ जीत ही काफी नहीं है, उसे नेट रनरेट में काफी सुधार करना होगा. इसके लिए भारतीय टीम की प्‍लानिंग भी तैयार है. पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत के बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम की प्‍लानिंग को लेकर बात की. 

अरुंधति रेड्डी ने कहना है कि बाकी मैचों में टीम का ध्यान नेट रनरेट में सुधार करने पर होगा. अरुंधति ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए, जिससे भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट पर 105 रन पर रोक दिया. भारतीय टीम ने टारगेट का पीछा धीमी गति से किया. आखिरी ओवरों में कप्तान हरमनप्रीत कौर की आक्रामक पारी से टीम ने सात गेंद पहले जीत दर्ज की. अरुंधति ने मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

हम जानते हैं कि नेट रन रेट अहम है, मगर हमारे लिए मैच जीतना ज्यादा जरूरी है. टीम हालांकि अगले मैचों में नेट रन रेट पर काम करेगी. ईमानदारी से कहूं तो विकेट थोड़ा धीमा खेल रहा था. ऐसे में बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सके. हमारे लिए मैच को जीतना जरूरी था, लेकिन हमने इसके (नेट रन रेट) बारे में चर्चा की है. हमें उम्मीद है कि इसमें सुधार करेंगे. ये अगले कुछ मैचों में होगा. 

इस मुकाबले से पहले भारत का नेट रन रेट -2.90 था और जीत के बाद थोड़े सुधार के साथ -1.217 हो गया, जो पाकिस्तान के 0.555 की तुलना में कम है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share