एशिया कप 2025 में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर! BCCI करेगा मेजबानी, इन मैदान में होंगे मैच, ACC मीटिंग में लगी मुहर

एशिया कप 2025 को लेकर ढाका में 24 जुलाई की दोपहर में मीटिंग हुई. इसमें बीसीसीआई ने टूर्नामेंट की मेजबानी पर सहमति जताई और यूएई में मुकाबले हो सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

KL Rahul and Salman Ali Agha

एशिया कप 2025 के आयोजन पर संकट बरकरार (File Photo: Getty Images)

Story Highlights:

एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

आखिरी बार एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की मेजबानी में हुआ था.

एशिया कप 2025 के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की 24 जुलाई को ढाका में हुई मीटिंग में इस बारे में फैसला ले लिया गया. इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें भी आपस में खेलते हुए दिखाई देंगी. स्पोर्ट्स तक को यह जानकारी मिली है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 23 जुलाई को यू टर्न लेते हुए मीटिंग में शामिल होने का फैसला किया था. इसके बाद तय माना जा रहा था कि एशिया कप खेला जाएगा. पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमले और इसके बाद भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किए जाने के बाद इस टूर्नामेंट पर आशंका के बादल मंडरा रहे थे. भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी बिगड़ गए थे.

बड़ी खबर: भारत की इंग्लैंड के साथ वनडे-टी20 सीरीज का ऐलान, जुलाई 2026 में होंगे मुकाबले, सामने आया पूरा शेड्यूल

स्पोर्ट्स तक को सूत्रों ने बताया कि एसीसी की मीटिंग में एशिया कप को लेकर चर्चा हुई. बीसीसीआई तटस्थ जगह पर इसकी मेजबानी के लिए तैयार है. एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत के पास है. लेकिन वह अपने घर की बजाए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में यह टूर्नामेंट करा सकता है. बताया जाता है कि बीसीसीआई की एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के साथ एशिया कप को लेकर तीन वेन्यू की डील हुई है मगर वह केवल दो ही स्टेडियम में मैच कराएगा. कहा जा रहा है कि दुबई और अबू धाबी में एशिया कप के मुकाबले कराए जा सकते हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रहेंगे. ऐसे में दोनों टीमों के बीच अधिकतम तीन मुकाबले हो सकते हैं. तीन मैच फाइनल में पहुंचने की स्थिति में होंगे.

एशिया कप का शेड्यूल कब आएगा?

 

एशिया कप 2025 के शेड्यूल पर अभी तक आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन सात सितंबर से 30 सितंबरक तक मुकाबले कराए जा सकते हैं. अभी इस पर अंतिम मुहर लगनी है. बताया जाता है कि एशिया कप शेड्यूल को लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी अंतिम फैसला करेंगे. अगले कुछ दिन में इस बारे में जानकारी आ जाएगी.

टी20 फॉर्मेट में होगा एशिया कप

 

एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. ऐसा अगले साल भारत-श्रीलंका की मेजबानी में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए किया जा रहा. 2023 में आखिरी बार एशिया कप हुआ था. उस समय वनडे फॉर्मेट में टूर्नामेंट खेला गया था. तब पाकिस्तान के पास मेजबानी थी और हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट खेला गया था.

बड़ी खबर : ऋषभ पंत भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर ? इंजरी को लेकर सामने आई डराने वाली अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share