Asia Cup 2025 : एशिया कप T20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले ये तीन धुरंधर, इस बार टूर्नामेंट से जानिये क्यों हैं बाहर ?

Asia Cup 2025 : टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज इस बार टूर्नामेंट से रहेंगे गायब.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Asia Cup 2018

एशिया कप के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

एशिया कप 2025 का 9 सितंबर से होगा आगाज

टी20 फॉर्मेट में होगा एशिया कप 2025

एशिया कप 2025 का आगाज नै सितंबर से होना है और इसके लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी जल्द ही रवाना होने वाले हैं. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है और इसे अगले साल भारत में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी खेला जाना है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-3 खिलाड़ी इस बार क्यों बाहर हैं.

एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में रन बरसने वाले जांबाज

एशिया कप के टी20 फॉर्मेट की शुरुआत साल 2016 से हुई थी. उसके बाद ये वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में एल्टरनेट रूप से खेला जा रहा है. साल 2023 में एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हुआ था तो इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो किंग विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर आता है.

विराट कोहली

विराट कोहली ने साल 2016 से लेकर साल 2022 तक एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में कुल 10 मैच खेले और 85.80 की औसत से 429 रन अपने नाम किये. जिसमें एक टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी शामिल है. कोहली लेकिन पिछले साल ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. जिसके चलते वो इस बार टूर्नामेंट से बाहर हैं.

रिजवान

विराट कोहली के बाद पाकिस्तान के वनडे कप्तान रिजवान का नाम आता है. रिजवान ने साल 2022 में छह मैचों में 56.20 की औसत से 281 रन बनाए और वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. लेकिन रिजवान को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 टीम से बाहर रखा है.

रोहित शर्मा

विराट कोहली और रिजवान के बाद टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा का नाम शामिल है. रोहित शर्मा ने साल 2016-22 तक नौ मैचों की नौ पारियों में 30.11 की औसत से 271 रन बनाए और तीसरे स्थान पर शामिल हैं. रोहित शर्मा भी लेकिन साल 2024 में कोहली के साथ टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं तो वह भी टीम इंडिया के लिए इस बार खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

ये भी पढ़ें :- 

US Open 2025 : नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में कदम रखते ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब कार्लोस एल्कराज से होगी कड़ी टक्कर

'जब मैं मरा हुआ महसूस करता हूं तो...', इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में शतक जड़ने वाले 40 साल के रवि बोपारा ने क्यों कहा ऐसा ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share