इंग्लैंड में खेले जाने वाले वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में रवि बोपारा का बल्ला जमकर गरजा. इंग्लैंड के लिए 120 वनडे मैच खेल चुके रवि बोपारा ने 40 साल के उम्र में भी क्रिकेट का मैदान नहीं छोड़ा और वह अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बनाने को प्रयासरत हैं. इस बीच बोपारा ने नॉर्थहैम्पटनशर से खेलते हुए 46 गेंद में 12 चौके और पांच छक्के से 105 रन की पारी खेली. जिससे 20-20 की बजाए 14-14 ओवर के मैच (बारिश के चलते) में उनकी टीम ने 154 रन का टोटल बनाया और सर्रे की टीम इसके जवाब में 147 रन ही बना सकी. जिससे नॉर्थहैम्पटनशर की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली.
इस मैच के लिए मेरे अंदर वो जोश नहीं था और यही चीज मुझे पसंद है, जब मैं थोड़ा मरा हुआ महसूस करता हूं तो ये वही पल होता है जब मैं अपना बेस्ट प्रदर्शन करता हूं.
सैम करन की पारी गई बेकार
वहीं 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैम करन की कप्तानी सर्रे की शुरुआती सही नहीं और जेसन रॉय (8) सस्ते में चलते बने. इसके बाद कप्तान कप्तान सैम करन ने 38 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से 69 रनों की नाबाद पारी खेलकर जीत दिलाने का हर मुमकिन प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके. करन की मेहनत पर पानी फिर गया और उनकी टीम 14 ओवर में छह विकेट पर 147 रन ही बना सकी, जिससे नॉर्थहैम्पटनशर ने अंत में सात रन से रोमांचक जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें :-