Asia Cup Rising Stars : सुपर ओवर में सेमीफाइनल हारी इंडिया, सूर्यवंशी की पारी गई बेकार, बांग्लादेश ने फाइनल में रखा कदम

Asia Cup Rising Stars : एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में इंडिया ए की टीम को बांग्लादेश ने सुपर ओवर में हराकर बाहर कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India A

इंडिया ए के खिलाड़ी

Story Highlights:

Asia Cup Rising Stars : इंडिया ए की टीम हारकर बाहर हो गई

Asia Cup Rising Stars : बांग्लादेश ने सुपर ओवर में जीता मैच

Asia Cup Rising Stars : एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में इंडिया ए की टीम को रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ए की टीम ने सुपर ओवर में हराया. वैभव सूर्यवंशी (38) और प्रियांश आर्य (44) की तूफ़ानी पारी से इंडिया ए ने 195 रन के चेज में 20 ओवर में इतने ही रन बनाए. लेकिन सुपर ओवर में बांग्लादेश के रिपोन मंडल ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर भारत को एक भी रन नहीं बनाने दिया और बांग्लादेश ने वाइड बॉल से एक रन बनाकर आसान जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही इंडिया ए की टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई और बांग्लादेश ने फाइनल में जगह बनाई.

194 रन बांग्लादेश ने बनाए

एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में बांग्लादेश की टीम टॉस हारकर पहले खेलने उतरी. उसके सलामी बैटर हबीबुर रहमान सोहन ने एक छोर संभाला और 46 गेंद में तीन चौके व पांच छक्के से 65 रन की पारी खेली. जबकि उनके अलावा अंत में महरोब ने 18 गेंद में एक चौके और छह छक्के से 48 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे बांग्लादेश ए की टीम ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 20 ओवर में 194 रन का टोटल खड़ा किया. इंडिया ए के लिए सबसे अधिक दो विकेट तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह ने झटके.

वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश का गरजा बल्ला

195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत सही रही. वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ अंदाज से 15 गेंद में दो चौके और चार छक्के से 38 रन की तूफ़ानी पारी खेली. जबकि अन्य ओपनर प्रियांश आर्य ने 23 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 44 रन बनाए. इन दोनों के अलावा लेकिन नमन धीर (7 रन) कुछ खास नहीं कर सके. जबकि कप्तान जितेश शर्मा ने भी 23 गेंद में एक चौके और दो छक्के से 33 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अंत में जीत की जिम्मेदारी नेहाल वढेरा और रमनदीप सिंह पर आ गई थी.

12 गेंद 21 रन का रोमांच और लगा सुपर ओवर

12 गेंद में जब 21 रन चाहिए थे तो 17 रन बनाकर रमनदीप और 30 रन बनाकर नेहाल खेल रहे थे. तभी तीसरी गेंद पर रमनदीप सिंह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में चलते बने. 11 गेंद में 17 रन बनाने से वह बिना जीत दिलाए पवेलियन चले गए. इस तरह 19वें ओवर में कुछ खास नहीं हुआ और इंडिया ए को अब जीत के लिए छह गेंद में 16 रन की दरकार थी. आशुतोष शर्मा और नेहाल क्रीज पर थे. तभी आशुतोष ने एक चौक और छक्क जड़कर जीत की उम्मीद जगाई लेकिन आउट हो गए. जिससे एक गेंद और चार रन के रोमांच में हर्ष दुबे ने सामने शॉट खेला तो बांग्लादेश की लचर फील्डिंग और बेवकूफी से भारत ने तीन रन लिए और मैच सुपर ओवर में चला गया. इंडिया ए ने भी 20 ओवर में छह विकेट पर 194 रन का टोटल बनाया.

सुपर ओवर में एक भी रन नहीं बना सका भारत

बांग्लादेश के लिए सुपर ओवर में रिपोन मंडल ने लगातार पहली दो गेंद पर जितेश शर्मा (0) और आशुतोष शर्मा (0) को आउट करके भारत को एक भी रन नहीं बनाने दिए. इसके बाद बांग्लादेश के लिए बैटिंग करने आए यासिर छक्का लगाने के चलते आउट हो गए तो फिर अगली गेंद सुयश ने वाइड फेंक दी, जिससे बांग्लादेश को एक रन मिला और वह जीत गई.

ये भी पढ़ें :- 

संजू सैमसन ने गायकवाड़ की कप्तानी में खेलने पर तोड़ी चुप्पी,कहा - मैं लीडर...

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ वनडे-टी20 स्क्वॉड का किया ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share