AUS vs PAK: एडम जम्‍पा ने मोहम्‍मद रिजवान को बनाया बेवकूफ, पाकिस्‍तान का रिव्‍यू कराया बर्बाद, नए कप्‍तान की अब उड़ रही खिल्‍ली, Video

एडिलेड में ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया था, जहां मोहम्‍मद रिजवान ने एडम जम्‍पा से सलाह लेकर उनके खिलाफ ही रिव्‍यू लिया.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

एडम जम्‍पा से बात करते मोहम्‍मद रिज

Highlights:

एडम जम्‍पा ने पाकिस्‍तान का रिव्‍यू बर्बाद कराया

रिजवान का मजाक उड़ रहा है

पाकिस्‍तान के नए कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एडम जम्‍पा ने बेवकूफ बना दिया.  जिसका उन्‍हें नुकसान भी उठाना पड़ा. जम्‍पा ने रिजवान को बेवकूफ बनाकर पाकिस्‍तान का कीमती रिव्‍यू बर्बाद करा दिया. जिसके बाद रिजवान का काफी मजाक उड़ रहा है. दरअसल एडिलेड ओवर में खेले गए इस मैच में जम्‍पा ने रिजवान को कंफ्यूज कर दिया, जिसके बाद पाकिस्‍तानी कप्‍तान ने एक अजीब रिव्यू ले लिया, जो बेकार चला गया, क्योंकि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जम्‍पा साफ तौर से 'नॉट आउट' थे. 

बात 34वें ओवर की है, जब ऑस्ट्रेलिया का स्‍कोर 153/9 पर था. नसीम शाह ने एक शानदार बाउंसर पर एडम जम्‍पा चूक गए और गेंद स्टंप के पीछे मोहम्मद रिजवान के ग्‍लव्‍ज में चली गई, जिसके बाद उन्‍होंने कॉट बिहाइंड की अपील की. 

इस पर एडम जम्‍पा ने मजेदार रिएक्‍शन दिया. स्टंप माइक पर वो ये कहते हुए पकड़े गए कि 

आप लोग हर चीज के लिए अपील करते हो. 

 मोहम्मद रिजवान ने ओवरस्‍मार्ट बनते हुए  ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को कहा-  

क्या मैं इसे अभी ले सकता हूं?

एडम जम्पा ने खुश होकर रिजवान को जवाब दिया- 

ओह हां, आपको इसे ले लेना चाहिए. 

रिव्यू लेने पर स्निको ने साफ दिखाया कि बल्‍ले का कोई किनारा नहीं लगा था और एडम जम्पा ने मोहम्मद रिजवान को बेवकूफ बना दिया. 

एडिलेड में पाकिस्‍तान की जीत

पाकिस्‍तान टीम 9 विकेट से इस मैच को जीतने में सफल रही.ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्‍तान को 164 रन का टारगेट दिया था. जिसे रिजवान की टीम ने 26.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. पाकिस्‍तान की जीत के हीरो हारिस रऊफ और साइम अयूब रहे. रऊफ ने फाइफर लिया. वहीं अयूब ने 82 रन बनाए. उनके अलावा अब्‍दुल शफीक ने नाबाद 64 रन बनाए. पाकिस्‍तान ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों  की सीरीज में 1-1  से बराबरी कर ली है.

ये भी पढ़ें- 

बड़ी खबर: Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्‍तान, BCCI का बड़ा फैसला, इस वेन्‍यू पर खेलने की जताई इच्‍छा

AUS vs PAK: हारिस के कहर और साइम अयूब के तूफान के दम पर पाकिस्‍तान की जोरदार वापसी, रिजवान की कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा

IND vs AUS: केएल राहुल ने दो दिन में दूसरा मौका भी गंवाया, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 73 रन पर भारत के पांच विकेट गिरे, हार का संकट मंडराया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share