टीम इंडिया करेगी ऑस्ट्रेलिया का दौरा, इस महीने खेली जाएगी वनडे और टी20 सीरीज, यहां जानें पूरा शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया ने साल 2025-26 के लिए होम सीरीज का ऐलान कर दिया है. इस दौरान टीम को भारत, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान शॉट खेलते ट्रेविस हेड

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने होम सीरीज का ऐलान कर दिया है

भारत वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगा

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को साल 2025-26 सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. ये होम सीरीज होगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद खेली जाएगी. इस बार का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. क्रिकेट.कॉम ने खुलासा किया है कि भारतीय टीम वनडे और टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी. होम सीजन की शुरुआत 10 अगस्त 2025 से होगी. 

सीजन का पहला दौरा साउथ अफ्रीका की टीम करेगी जिमसें उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं.  इस दौरान टीम को तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी होगी. इसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी. 

ऑस्ट्रेलिया को फिर एशेज 2025-26 में भी हिस्सा लेना होगा और ये इंग्लैंड के खिलाफ 21 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में शुरू होगा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम अक्टूबर में न्यूजीलैंड और फरवरी में पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी. 50 ओवर फॉर्मेट की चैंपियन टीम सीजन में ज्यादातर टी20 खेलेगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम का फोकस साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप पर होगा जो अगले साल फरवरी और मार्च में श्रीलंका में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया पुरुषों की 2025-26 घरेलू सीरीज का कार्यक्रम

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका

T20Is


10 अगस्त: मार्रा स्टेडियम, डार्विन
12 अगस्त: मार्रा स्टेडियम, डार्विन 
16 अगस्त: कैज़लिस स्टेडियम, केर्न्स 

ODIs

19 अगस्त: कैज़लिस स्टेडियम, केर्न्स (D/N)
22 अगस्त: ग्रेट बैरियर रीफ़ एरिना, मैके (D/N)
24 अगस्त: ग्रेट बैरियर रीफ़ एरिना, मैके (D/N)

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

ODIs

19 अक्टूबर: पर्थ स्टेडियम, पर्थ (D/N)
23 अक्टूबर: एडिलेड ओवल, एडिलेड (D/N)
25 अक्टूबर: SCG, सिडनी (D/N)

T20Is

29 अक्टूबर: मनुका ओवल, कैनबरा 
31 अक्टूबर: MCG, मेलबर्न 
2 नवंबर: बेलरिव ओवल, होबार्ट 
6 नवंबर: गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट 
8 नवंबर: द गब्बा, ब्रिस्बेन 

एशेज 2025-26 शेड्यूल

21-25 नवंबर: वेस्ट टेस्ट, पर्थ स्टेडियम, पर्थ
4-8 दिसंबर: डे-नाइट टेस्ट, द गब्बा, ब्रिस्बेन
17-21 दिसंबर: क्रिसमस टेस्ट, एडिलेड ओवल, एडिलेड
26-30 दिसंबर: बॉक्सिंग डे टेस्ट, एमसीजी, मेलबर्न
4-8 जनवरी: पिंक टेस्ट, एससीजी, सिडनी

ये भी पढ़ें: 

IPL इतिहास में राशिद खान के साथ पहली बार हुआ ऐसा, क्या शुभमन गिल हैं जिम्मेदार? अब तक किसी कप्तान ने गेंदबाज के साथ नहीं किया था ऐसा

हार्दिक पंड्या को BCCI ने दी बड़ी सजा, गुजरात के खिलाफ मुकाबले में कप्तान से हुई गलती, क्या एक और मैच के लिए लगेगा बैन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share