IND vs AUS: 'सीरीज में बहुत गर्मागर्मी होगी क्योंकि...', ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की वर्ल्ड कप में हार के बाद टीम इंडिया को धमकी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड ने फरवरी-मार्च 2026 में होने वाली मल्टी फॉर्मेट सीरीज को लेकर भारतीय खिलाड़ियों को चेतावनी दी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Alyssa Healy and Phoebe Litchfield

Alyssa Healy and Phoebe Litchfield of Australia walk out to bat during game two of the Women's Ashes ODI series between Australia and England at Junction Oval on January 14, 2025 in Melbourne, Australia.

Story Highlights:

भारत ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सर्वोच्च वनडे का लक्ष्य हासिल किया था.

भारत-ऑस्ट्रेलिया को साल 2026 में तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट की सीरीज खेलना है.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड ने भारतीय टीम को आगामी सीरीज को लेकर चेतावनी दी है. उनका कहना है कि उन्हें इस सीरीज का इंतजार है और इसमें माहौल में काफी गर्मी हो सकती है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च 2026 में ऑल फॉर्मेट सीरीज है. इसमें तीन टी20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज की मेजबानी करेगा.

साउथ अफ्रीका ने 1 पर 3 विकेट गंवाने के बाद बनाए 285 रन,जानिए बॉलर्स ने क्या किया

लिचफील्ड ने कहा कि महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल नतीजे के चलते आगामी सीरीज में गर्मागर्मी देखने को मिलेगी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में भारत ने जेमिमा रॉड्रिग्स के शतक के दम पर महिला वनडे में रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल किया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीता.

फीबी लिचफील्ड ने कहा- हमारे दिमाग में वर्ल्ड कप की यादें रहेंगी

 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि आगामी सीरीज के जरिए उनकी टीम के पास यह दिखाने का मौका रहेगा कि सभी फॉर्मेट में कौनसी टीम सबसे अच्छी है. उन्होंने 12 नवंबर को कहा, 'मुझे लगता है कि मल्टी फॉर्मेट सीरीज काफी गर्मागर्मी वाली रहने वाली है क्योंकि इस दौरान हमारे दिमाग में वर्ल्ड कप की यादें रहेंगी. हम उन पर हावी होने के लिए बेताब हैं और सभी फॉर्मेट के लिहाज से हमारी खिलाड़ी कमाल की फॉर्म में हैं. महिला क्रिकेट के लिए मल्टी फॉर्मेट सीरीज काफी अच्छी है और इससे पता चलेगा कि कौन बेहतर टीम है. आपको ऐसी टीम चुननी होगी जो तीनों फॉर्मेट में में ऑल राउंड खेल दिखा सके.'

भारत-ऑस्ट्रेलिया आगामी महिला सीरीज शेड्यूल

 

भारत vs ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 इंटरनेशनल सीरीज शेड्यूल

15 फरवरी एससीजी, सिडनी रात 
19 फरवरी मनुका ओवल, कैनबरा रात
21 फरवरी एडिलेड ओवल, एडिलेड रात

भारत vs ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे सीरीज शेड्यूल

24 फरवरी एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन डे नाइट
27 फरवरी बेलेरिव ओवल, होबार्ट डे नाइट
1 मार्च बेलेरिव ओवल, होबार्ट डे नाइट

भारत vs ऑस्ट्रेलिया महिला टेस्ट शेड्यूल

तारीखें स्थान समय
6-9 मार्च वाका ग्राउंड, पर्थ डे नाइट

कुलदीप यादव से खौफ में साउथ अफ्रीकी टीम, कप्तान टेंबा बवुमा ने कहा - अगर खेला...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share