ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 इंटरनेशनल में जीत का सिलसिला जारी रखते हुए साउथ अफ्रीका को पहले मुकाबले में 17 रन से हरा दिया. डार्विन में खेले गए मुकाबले में मेजबान ने 178 का स्कोर बनाया. फिर प्रोटीयाज टीम को नौ विकेट पर 161 के स्कोर पर रोक दिया. उसकी जीत के हीरो टिम डेविड, जॉश हेजलवुड और बेन ड्वार्शिस रहे. इससे ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट में लगातार नौवां टी20 मुकाबला जीता. उसने पहली बार साउथ अफ्रीका के सामने 182 से कम का लक्ष्य बचाया है.
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग के लिए बुलाया. मिचेल मार्श ने तूफानी आगाज करते हुए पहली ही गेंद पर छक्का लगाया. लेकिन ट्रेविस हेड (2) और जॉश इंग्लिस (0) सस्ते में निपट गए. दोनों तीन गेंद में आउट हो गए. मार्श भी 13 रन ही बना सके और कगिसो रबाडा के दूसरे शिकार बने. इससे 30 पर तीन विकेट गिर गए. कैमरन ग्रीन ने चौथे नंबर पर उतरकर विध्वंसक अंदाज अपनाया और 13 गेंद में चार चौकों व तीन छक्कों से 25 रन उड़ा दिए. उनकी पारी का अंत लुंगी एनगिडी ने किया. मिचेल ऑवन (2) और ग्लेन मैक्सवेल (1) ने निराश किया. ऑस्ट्रेलिया 75 पर छह विकेट गंवाकर जूझ रहा था.
टिम डेविड का धमाल
ऐसे समय में डेविड ने एक छोर थामा और बड़े शॉट्स लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को आगे बढ़ाया. उन्होंने बेन ड्वार्शिस (17) के साथ छठे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की. फिर नाथन एलिस (12) के साथ सातवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े. डेविड 52 गेंद में चार चौकों व आठ छक्कों से 83 रन बनाए. वह 19वें ओवर में आउट हुए. साउथ अफ्रीका की ओर से क्वेना मफाका ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.
साउथ अफ्रीका की पारी में क्या हुआ
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को कप्तान एडन मार्करम ने धांसू शुरुआत दी और तीन चौके लगाए लेकिन आखिरी गेंद पर कवर्स में कैमरन ग्रीन को कैच दे बैठे. युवा बल्लेबाज लुहान ड्रे प्रीटोरियस 14 रन बनाने के बाद मैक्सवेल के शिकार बने. डेवाल्ड ब्रेविस भी दो ही रन बना सके. ट्रिस्टन स्टब्स (37) ने रयान रिकल्टन के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की. जब तक ये दोनों क्रीज पर थे तब साउथ अफ्रीका जीत की तरफ जाता दिख रहा था.
हेजलवुड ने कराई ऑस्ट्रेलिया की वापसी
हेजलवुड ने अपने दूसरे स्पैल में स्टब्स और जॉर्ज लिंडे (0) को चार गेंद में आउट कर ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई. इसके बाद साउथ अफ्रीका पिछड़ गया. हालांकि रिकल्टन एक तरफ डटे थे और उनके रहते प्रोटीयाज टीम की जीत की संभावना थी मगर आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर उनके आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की जीत तय हो गई. मेजबान की ओर से हेजलवुड और ड्वार्शिस ने तीन-तीन शिकार किए.
ADVERTISEMENT