भारतीय महिला ए क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज में 3-0 से सफाया हो गया. मैके में खेले गए आखिरी मैच में उसे जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम इंडिया आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी और चार रन से हार गई. शेफाली वर्मा ने 41 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. इससे पहले कप्तान राधा यादव और प्रेमा रावत के तीन-तीन विकेटों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया ए टीम को 144 रन पर ही रोक दिया था.
ADVERTISEMENT
पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से एलिसा हीली (27) और ताहलिया विल्सन (14) ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े. 21 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से सजी पारी खेलकर हीली आउट हुई. एनिका लीरॉयड ने 17 गेंद में एक छक्के-चौके से 22 रन जुटाए.उनके अलावा मेडलिन पेना ने 39 रन की पारी खेली जो 32 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से आई. इसके अलावा नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और ऑस्ट्रेलियाई टीम 150 का आंकड़ा पार करने में नाकाम रही. राधा ने 31 और प्रेमा ने 24 रन देकर तीन-तीन शिकार किए.
शेफाली की तूफानी पारी
भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए वृंदा दिनेश (4) को दूसरे ही ओवर में गंवा दिया. वह रन आउट हुई. उमा चेट्री भी तीन ही रन बना सकी. ऐसे में शेफाली ने आक्रामक तरीके से रन जुटाए. उन्होंने 25 गेंद में छह चौकों व एक छक्के से 41 रन की पारी खेली. इससे भारत का स्कोर आठवें ओवर में 59 हो गया. यहां शेफाली आउट हो गई. लेकिन राघवी बिष्ट (25) और मिन्नू मणि (30) ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े. भारत का स्कोर 100 के पार हो गया. इसके बाद भारतीय बैटिंग ढह गई. 33 रन के अंदर भारत ने पांच विकेट गंवा दिए और वह लक्ष्य से दूर रह गया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सियाना जिंजर 16 पर चार विकेट के साथ सबसे सफल रही.
भारतीय महिला ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जो 13 अगस्त से शुरू होगी. इसमें तीनों मैच ब्रिस्बेन में खेले जाने हैं.
ADVERTISEMENT