ऑस्ट्रेलिया-वेस्ट इंडीज ने लिए चौंकाने वाले फैसले, एक ने 12 और दूसरी टीम ने 11 साल बाद दिग्गज क्रिकेटर को किया ड्रॉप, जानिए क्यों

ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज ने पिंक बॉल टेस्ट के लिए हैरानीभरे फैसले लेते हुए दो धुरंधर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. दोनों कई बरसों बाद प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वेस्ट इंडीज-ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट की सीरीज खेल रहे.

Story Highlights:

तीन टेस्ट की सीरीज को ऑस्ट्रेलिया अपने नाम कर चुका है.

ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच सबाइना पार्क में तीसरा टेस्ट है.

ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज ने तीसरे टेस्ट के लिए चौंकाने वाले फैसले किए. सबाइना पार्क में खेले गए मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से दोनों ने ही एक-एक बड़े नाम को ड्रॉप किया. ऑस्ट्रेलिया ने धुरंधर स्पिनर नाथन लायन को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा तो वेस्ट इंडीज टीम से क्रेग ब्रेथवेट बाहर हो गए. दोनों फिट रहते हुए बरसों बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे. ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज दोनों के बीच तीसरा टेस्ट पिंक बॉल से हो रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 225 पर सिमट गई. वेस्ट इंडीज ने भी दिन की समाप्ति एक विकेट पर 16 रन के साथ की.

तूफानी खिलाड़ी ने 158 की स्ट्राइक रेट से इंग्लैंड में कूटे रन, वर्ल्ड कप की टीम इंडिया के लिए ठोका दावा, हेड कोच बोले- कोई शक नहीं लेकिन...

वेस्ट इंडीज के कप्तान रहे ब्रेथवेट 2014 के बाद पहली बार प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए. उन्होंने लगातार 90 टेस्ट खेले. मार्च 2025 में उन्होंने वेस्ट इंडीज की कप्तानी छोड़ दी थी. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबडोस और ग्रेनाडा टेस्ट में खेले थे. लेकिन बल्ले से नाकाम रहे. इसमें वे 4, 4, 0 और सात रन बना पाए. उन्होंने ग्रेनाडा टेस्ट के जरिए 100वां टेस्ट खेला. उन्होंने अभी तक वेस्ट इंडीज के लिए कभी कोई टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है. ब्रेथवेट की जगह वेस्ट इंडीज ने केवलॉन एंडरसन को डेब्यू कराया. ब्रेथवेट ने अभी तक 5950 रन टेस्ट में बनाए हैं. 

लायन 12 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन से बाहर

 

वहीं लायन को 2013 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा. उनकी जगह स्कॉट बॉलैंड को लिया गया. लायन पिछले 12 साल में ऑस्ट्रेलिया के लिए तभी टेस्ट नहीं खेल पाए जब वे चोटिल थे. उन्होंने लगातार 100 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले. वेस्ट इंडीज के खिलाफ जो दो टेस्ट उन्होंने खेले उनमें 18.33 की औसत से नौ विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने लायन को बाहर रखने का फैसला एक रणनीति के तहत किया. कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि इससे स्विंग ज्यादा मिलेगी और गेंद निप भी करेगी. इस वजह से लायन को बैठाया गया.

लायन ने अभी तक 139 टेस्ट खेले हैं. इनमें 30.14 की औसत से 562 विकेट लिए. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में सातवें नंबर पर हैं. दो विकेट लेने पर वह छठे नंबर पर आ जाएंगे. अभी ग्लेन मैक्ग्रा 563 विकेट के साथ इस नंबर पर हैं.

IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए लॉर्ड्स टेस्ट के बीच बुरी खबर! चोट के चलते इस खिलाड़ी का बैटिंग कर पाना बहुत मुश्किल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share