AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया को सीरीज गंवाने के बाद आया होश, साउथ अफ्रीका को दी वनडे की सबसे बड़ी शिकस्त, बल्लेबाजों के बाद 22 साल के लड़के ने रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाजों के शतकों के दम पर दो विकेट पर 431 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर कूपर कॉनोली के पांच विकेट से साउथ अफ्रीका को 155 पर ढेर कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम

Story Highlights:

कूपर कॉनोली ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में वनडे फाइफल लेने वाले बॉलर हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने 431 रन के जरिए वनडे में अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया.

ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त खेल के दम पर साउथ अफ्रीका को तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 276 रन के बड़े अंतर से मात दी. मैके में खेले गए मैच में मेजबान ने ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श के शतकों से दो विकेट पर 431 रन का पहाड़ सा स्कोर बनाया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 155 रन पर ढेर हो गई. उसकी तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस ने सर्वाधिक 49 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर कूपर कोनोली ने 22 रन देकर पांच विकेट लिए. वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे कम उम्र में वनडे में पांच विकेट लेने वाले बॉलर बने. साथ ही वनडे में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के तौर पर सबसे अच्छी बॉलिंग का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया.

चेतेश्वर पुजारा को 57 की औसत के बाद भी वनडे-टी20 में क्यों नहीं मिले ज्यादा मौके, बताई वजह, कप्तान न बनाने पर भी दिया था जवाब

ऑस्ट्रेलिया ने 276 रन के स्कोर के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे की सबसे बड़ी जीत हासिल की. इससे पहले भारत के नाम रिकॉर्ड था जिसने 2023 में कोलकाता में प्रोटीयाज टीम को 243 रन के अंतर से हराया था. साउथ अफ्रीका ने हालांकि पहले दो वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थी. आखिरी वनडे गंवाने से उसके हाथ से सीरीज में सफाया करने का मौका चला गया.

ऑस्ट्रेलिया की आतिशी बैटिंग

 

सीरीज में पहली बार बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने गजब कर दिया. हेड और मार्श की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी अंदाज में रन जुटाए और पहले विकेट के लिए 250 रन जोड़े. यह पार्टनरशिप 34.1 ओवर में हुई. हेड ने पहले दो वनडे में नाकाम रहने के बाद शतक लगाया और 103 गेंद में 17 चौकों व पांच छक्कों से 142 रन की पारी खेली. वह केशव महाराज की गेंद पर आउट हुए. कुछ देर बाद कप्तान मार्श भी शतक लगाकर लौट गए. उन्होंने 106 गेंद में छह चौकों व पांच छक्कों से 100 रन की पारी खेली.

ग्रीन-कैरी का धमाल

 

इसके बाद ग्रीन और एलेक्स कैरी ने मोर्चा संभाला. इन्होंने तीसरे विकेट के लिए 164 रन की अटूट साझेदारी की. ग्रीन ने वनडे करियर का पहला शतक लगाया जो 47 गेंद में आया. यह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे में दूसरा सबसे तेज सैकड़ा रहा. ग्रीन 55 गेंद में छह चौकों व आठ छक्कों से 118 रन बनाकर नाबाद रहे. कैरी ने 37 गेंद में सात चौकौं से 50 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से महाराज और सेनुरन मुथुसामी को ही एक-एक विकेट मिला.

साउथ अफ्रीकी बैटिंग ने घुटने टेके

 

जवाब में साउथ अफ्रीकी बैटिंग दूसरे ओवर से ही बिखरना शुरू होगी. शॉन एबट ने एडन मार्करम (2) को सबसे पहले आउट किया. रयान रिकल्टन (11) और कप्तान टेम्बा बवुमा (19) लगातार ओवर में निपट गए. ट्रिस्टन स्टब्स एक रन बना सके. टॉनी डी जॉर्जी (33) और ब्रेविस (49) ने मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया. लेकिन कूपर कॉनोली के अटैक पर आने के बाद साउथ अफ्रीकी पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा. 24.5 ओवर में पूरी टीम ढेर हो गई.

AUS vs SA: कैमरन ग्रीन ने ठोका ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा सबसे तेज वनडे शतक, बोले- मेरी तो बैटिंग भी नहीं थी लेकिन...

ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन ने शतक उड़ाकर रचा इतिहास, 54 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए हुआ ये करिश्मा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share