कैंसर से जूझ रहे हैं ऑस्‍ट्रेलिया के वर्ल्‍ड कप विनिंग कप्‍तान माइकल क्‍लार्क, हॉस्पिटल से दी हेल्‍थ अपडेट

माइकल क्‍लार्क ने अपने फैंस को नियमित रूप से अपनी स्किन जांच कराने की सलाह दी है. उनका कहना है कि सही समय पर कैंसर का पता लगने से ही इसका सफल इलाज संभव है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

माइकल क्‍लार्क

Story Highlights:

माइकल क्‍लार्क स्किन कैंसर से जूझ रहे हैं.

वह सिडनी में अपना इलाज करा रहे हैं.

ऑस्‍ट्रेलिया के वर्ल्‍ड कप विनिंग कप्‍तान माइकल क्‍लार्क स्किन कैंसर से जूझ रहे हैं. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर करके अपनी हेल्‍थ अपडेट दी है. साथ ही उन्‍होंने लोगों को नियमित रूप से अपनी स्किन की जांच कराने की भी सलाह दी है. क्‍लार्क को साल 2006 में पहली बार इसके बारे में पता चला था. 44 साल के क्लार्क ने अस्पताल के बेड से एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके नाक के बाहरी हिस्से पर पट्टी बंधी हुई थी. उन्होंने अपने फैंस से नियमित रूप से अपनी स्किन की जांच करवाने का आग्रह किया.
 

एशिया कप 2025 में शुभमन गिल के चलते क्या संजू सैमसन नहीं करेंगे ओपनिंग ? उनके कोच न कहा - वो ऐसा खिलाड़ी है कि...

क्लार्क ने सिडनी के सर्जन डॉ बिश सोलिमन का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनकी सेहत संबंधी समस्या का जल्द पता लगा लिया. क्‍लार्क ने पोस्‍ट किया- 

स्किन कैंसर सच है. खासकर ऑस्‍ट्रेलिया में, आज मेरी नाक से एक और कैंसर निकल गया. एक दोस्ताना रिमाइंडर है कि अपनी त्वचा की जांच जरूर करवाएं. रोकथाम इलाज से बेहतर है, लेकिन मेरे मामले में नियमित जांच और जल्दी पता लगाना जरूरी है. शुक्र है कि डॉ बिश सोलिमन को जल्दी पता चल गया.

 

स्किन कैंसर सूर्य या टैनिंग बेड से आने वाली पराबैंगनी विकिरण (UV) के कारण होता है. जैसा कि क्लार्क ने अपनी पोस्ट में बताया है, सफल परिणाम के लिए जल्दी पता लगाना और इलाज सबसे जरूरी है.

क्‍लार्क का करियर

क्रिकेटर से रिटायरमेंट के बाद एनालिस्‍ट बने क्लार्क एंकर एरिन हॉलैंड के साथ बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट के सह-होस्ट हैं. क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 394 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. जिसमें 115 टेस्‍ट में 8643 रन, 245 वनडे में 7981 रन और 34 टी20 मैचों में 488 रन बनाए हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है.क्लार्क ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्‍ड कप जिताने के बाद संन्‍यास ले लिया था. क्‍लार्क अपने करियर में छह आईपीएल मैच भी खेले हैं. साल 2012 में वह आईपीएल फ्रेंचाइज पुणे वॉरियर्स इंडिया का हिस्‍सा थे.

चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास तो संजय मांजरेकर ने ठोका बड़ा दावा, कहा - अगर वो इंग्लैंड सीरीज में होते तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share