इस भारतीय क्रिकेटर ने साल 2024 के आखिरी दिन बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 17 साल की उम्र में चकनाचूर किया यशस्वी जायसवाल का बड़ा करिश्मा

साल 2024 के आखिरी दिन 17 साल के भारतीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने बड़ा करिश्मा कर दिया. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई की ओर से खेलते हुए नगालैंड के खिलाफ मुकाबले में शतक उड़ाया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आयुष म्हात्रे

Highlights:

आयुष म्हात्रे ने नगालैंड के खिलाफ मुकाबले में 15 चौकों व 11 छक्कों से 181 रन की पारी खेली.

आयुष म्हात्रे लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 150 प्लस रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं.

आयुष म्हात्रे ने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में अर्धशतक लगाया था.

साल 2024 के आखिरी दिन 17 साल के भारतीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने बड़ा करिश्मा कर दिया. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई की ओर से खेलते हुए नगालैंड के खिलाफ मुकाबले में शतक उड़ाया. यह उनके करियर का पहला लिस्ट ए शतक रहा. आयुष म्हात्रे ने शतक उड़ाते हुए 181 रन की पारी खेली. इसके जरिए वे लिस्ट ए क्रिकेट में 150 प्लस स्कोर बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने. उन्होंने मुंबई के ही यशस्वी जायसवाल का ही रिकॉर्ड तोड़ा. आयुष ने 17 साल 168 दिन की उम्र में 181 रन की पारी खेली. यशस्वी ने जब ऐसा किया था तब उनकी उम्र 17 साल और 291 दिन थी. उन्होंने 2019 में झारखंड के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी. वे अभी भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेल रहे हैं. 

आयुष ने नगालैंड के खिलाफ मुकाबले में 117 गेंद का सामना करते हुए 15 चौकों व 11 छक्कों से 181 रन की पारी खेली. वे दोहरे शतक से केवल 19 रन पहले आउट हो गए. इसके जरिए भी उनके पास रिकॉर्ड बनाने का मौका था. भारतीय बल्लेबाजों में केवल संजू सैमसन ही ऐसे हैं जिन्होंने करियर के पहले लिस्ट ए शतक को दोहरे शतक में बदला है. म्हात्रे के शतक और शार्दुल ठाकुर के तूफानी अर्धशतक के बूते मुंबई ने सात विकेट पर 403 रन बनाए.

म्हात्रे ने इसी सीजन से मुंबई के िलए किया डेब्यू

 

म्हात्रे ने कुछ महीनों पहले ही मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू किया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में अर्धशतक लगाया था. बड़ौदा के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 71 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली थी.  इसके बाद महाराष्ट्र के खिलाफ 232 गेंदों में 22 चौकों और चार छक्कों की मदद से 176 रनों की शानदार पारी खेली जो उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला शतक रहा. वह इसके बाद त्रिपुरा और ओडिशा के खिलाफ प्रभाव नहीं छोड़ सके थे लेकिन सर्विेसेज के खिलाफ 149 गेंद में 116 रन की पारी के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दूसरा शतक उड़ाया.

म्हात्रे अंडर 19 एशिया कप में भी खेले

 

म्हात्रे मुंबई के विरार के रहने वाले हैं. वह ईरानी कप जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा भी थे. इस मुकाबले में उसने अक्टूबर में 27 साल के अंतराल के बाद रेस्ट ऑफ इंडिया को हराकर ट्रॉफी जीती थी. म्हात्रे अंडर 19 एशिया कप खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे. यहां पर उन्होंने जापान (54) और यूएई (नाबाद 67) के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली. वह आईपीएल 2025 ऑक्शन का हिस्सा थे लेकिन उन्हें किसी ने नहीं लिया था.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share