आयुष म्हात्रे ने टीम इंडिया में मौका मिलते ही ठोकी तूफानी फिफ्टी, टेस्ट में की टी20 जैसी बैटिंग, लगाई चौकों की बौछार

आयुष म्हात्रे ने इंडिया अंडर 19 टीम के साथ हालिया निराशा को पीछे छोड़ते हुए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में शानदार अर्धशतक लगाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Ayush Mhatre in this frame

Story Highlights:

आयुष म्हात्रे ने साई सुदर्शन के साथ इंडिया ए के लिए ओपनिंग की.

आयुष म्हात्रे 76 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हुए.

युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में तूफानी अर्धशतक लगाया. बेंगलुरु में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन उन्होंने 76 गेंद में 65 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके शामिल रहे. आयुष म्हात्रे ने ओपनिंग करते हुए अर्धशतक का आंकड़ा तो केवल 46 गेंद में पार कर लिया. इस दौरान नौ चौके वे लगा चुके थे. तब भारत का स्कोर 64 रन था. उनके और साई सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 22 ओवर में 90 रन की साझेदारी हुई. इनमें से 65 रन अकेले म्हात्रे के थे.

भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में खलबली! ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगी वर्ल्ड कप

मुंबई से आने वाले इस बल्लेबाज को पहली बार इंडिया ए टीम में चुना गया है. उनकी उम्र केवल 18 साल है और इंडिया अंडर 19 टीम के साथ हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नाकाम रहे थे. लेकिन सेलेक्टर्स ने भविष्य को देखते हुए म्हात्रे पर भरोसा जताया और उन्हें इंडिया ए में जगह दी. इस बल्लेबाज ने इस भरोसे को सही साबित किया और तेजी से रन जुटाए. अनाधिकारिक टेस्ट में वे टी20 स्टाइल में खेलते दिखे. दूसरी तरफ उनके सीनियर साथी सुदर्शन ने काफी समय लिया. उन्होंने जोखिम से दूरी बनाई. उन्होंने 94 गेंद में तीन चौकों से 32 रन की पारी खेली.

म्हात्रे ने कब किया फर्स्ट क्लास डेब्यू और कैसा है रिकॉर्ड

 

म्हात्रे ने पिछले रणजी सीजन से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उनका पहला मैच रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ था. तब से वह 10 मैच खेल चुके हैं और 30.27 की औसत से 545 रन बना चुके हैं. दो शतक और एक फिफ्टी इस फॉर्मेट में वे बना चुके हैं. इसके अलावा सात लिस्ट ए मैच खेले हैं जिनमें 65.42 की औसत से 458 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में भी दो शतक और एक फिफ्टी उनके नाम हैं.

आयुष म्हात्रे के पास है इंडिया अंडर 19 टीम की कप्तानी

 

म्हात्रे अभी भारत की अंडर 19 टीम के कप्तान भी हैं. इस बात की पूरी संभावना है अगले साल होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप वे ही टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. आईपीएल में वे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. वे इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर इस फ्रेंचाइज का हिस्सा बने थे. यहां पर भी उन्होंने कमाल की बैटिंग करते हुए छाप छोड़ी थी.

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका के बीच कहां पर हो रहा है मैच?

बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में इंडिया ए और साउथ अफ्रीका के बीच पहला अनाधिकारिक टेस्ट है. यह मैच चार दिन तक चलेगा.

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए का कप्तान कौन है?

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ ऋषभ पंत इंडिया ए की कप्तानी संभाल रहे हैं.

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच कितने मैच की सीरीज है?

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के दो अनाधिकारिक टेस्ट की सीरीज है.

INDvsAUS:भारत के नाम महिला ODI में सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share