ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश टी20 लीग का रोमांच अपने चरम पर है, जिसमें सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच टी20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान के बाबर आजम सिडनी के लिए ओपनिंग करने आए, तो आईपीएल 2026 सीजन में पंजाब किंग्स से खेलने वाले मार्कस स्टोइनिस ने बाबर आजम को पहले आउट किया और उसके बाद काफी कुछ कहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
बाबर आजम किस गेंदबाज का बने शिकार ?
दरअसल, मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी और पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस कर रहे हैं. मेलबर्न की टीम ने पहले खेलते हुए 128 रन बनाए. इसके जवाब में सिडनी के लिए बाबर ओपनिंग करने आए, तो मार्कस स्टोइनिस ने उन्हें पारी के सातवें ओवर में इनस्विंग पर एल्बीडब्ल्यू कर दिया. बाबर 17 गेंद में एक चौके से सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
बाबर को आउट करने के बाद स्टोइनिस ने क्या किया ?
बाबर को आउट करने के बाद मार्कस स्टोइनिस काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने बाबर से काफी कुछ कहा, लेकिन बाबर ने रिएक्ट नहीं किया और मुड़कर पवेलियन की तरफ चले गए. हालांकि, मैच में बाबर वाली सिडनी ने आसानी से 17.1 ओवर में चार विकेट पर 129 रन बनाकर छह विकेट से जीत दर्ज की.
मार्कस स्टोइनिस को पंजाब ने कितने करोड़ दिए?
मार्कस स्टोइनिस की बात करें तो पंजाब किंग्स ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 11 करोड़ की रकम देकर टीम में शामिल किया है.
स्टोइनिस का कैसा है आईपीएल करियर ?
स्टोइनिस अब तक बीबीएल के 119 मैचों में 3163 रन बना चुके हैं और उनके नाम 53 विकेट भी दर्ज हैं. इसके अलावा आईपीएल में स्टोइनिस के नाम 109 मैचों में 2026 रन और 44 विकेट दर्ज हैं. मार्कस स्टोइनिस अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टोइनिस 82 मैचों में 1338 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
दिल्ली ने जिसकी गेंदबाजी देख 8.40 करोड़ लुटाए, उसने VHT में ठोका शतक
संजय मांजरेकर ने विराट कोहली पर उठाया सवाल तो भाई विकास का फूटा गुस्सा
ADVERTISEMENT










