बाबर आजम की बिग बैश लीग 2025-26 में फिर से पोल खुल गई. सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए ब्रिस्बेन हीट के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज 18 जनवरी को नाकाम रहा. बाबर आजम ओपनिंग करते हुए सात गेंद में केवल एक रन बना सके. वह जेवियर बार्टलेट की गेंद पर आउट हुए. इसके साथ ही टूर्नामेंट में बाबर का खराब प्रदर्शन जारी रहा. यह स्टीव स्मिथ के बाबर को स्ट्राइक नहीं देने के बाद पहला ही मैच था और इसमें पाकिस्तानी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया की नई रनमशीन, 13 की उम्र में 29 हजार रन, 97 शतक और 127 अर्धशतक
उस्मान ख्वाजा की कप्तानी वाली ब्रिस्बेन के सामने बाबर और स्मिथ फिर से साथ ओपन करने उतरे. टीम को 172 रन का लक्ष्य मिला था. स्मिथ ने तूफानी अंदाज अपनाते हुए तेजी से रन जुटाए. बाबर सात गेंद में एक रन बना सके और बार्टलेट की गेंद को उड़ाने की कोशिश में मैक्स ब्रायंट के हाथों लपके गए. बाबर जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 21 रन था और उनका योगदान महज एक रन का रहा.
वे माइकल नेसर की पहली गेंद पर ही आउट होते-होते बचे थे. इसके बाद अगली गेंद पर सिंगल लिया. मगर दूसरे ओवर में जब स्ट्राइक मिली तब पांच गेंद में कोई रन नहीं जुटा सके. ओवर की आखिरी गेंद पर आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले बार्टलेट ने उनका शिकार कर लिया.
स्मिथ-करन के दम पर सिक्सर्स को मिली जीत
सिक्सर्स ने स्मिथ (54) और सैम करन (53) के दम पर लक्ष्य को आठ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. पिछले मुकाबले में शतक लगाने वाले स्मिथ ने ब्रिस्बेन के सामने 40 गेंद में पांच चौकों से अर्धशतकीय पारी खेली. करन ने 27 गेंद में पांच चौकों व दो छक्कों से नाबाद 53 रन बनाए. यह सिक्सर्स की 10 मैच में छठी जीत रही. इससे टीम क्वालिफायर में पहुंच गई जहां उसकी टक्कर 20 जनवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स से होगी.
बाबर आजम का BBL 2025-26 में कैसा रहा प्रदर्शन
बाबर पहली बार बिग बैश लीग का हिस्सा बने और उनके लिए यह यादगार नहीं रहा. वे 10 मैच में 25.25 की औसत और 104.12 की स्ट्राइक रेट से 202 रन बना सके. दो बार उन्होंने अर्धशतक लगाया जिसमें नाबाद 58 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5वीं बार खेली ऐसी पारी
ADVERTISEMENT










