साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के बाद बेबी डिविलियर्स के नाम से फेमस डेवाल्ड ब्रेविस अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस ने बल्ले से धमाल कर दिया था. अब वो अपने आइडल एबी डिविलियर्स के साथ बातचीत करते नजर आए और इसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा राज खोला.
ADVERTISEMENT
डेवाल्ड ब्रेविस ने धोनी पर क्या कहा ?
आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने एमएस धोनी को लेकर एबी डिविलियर्स के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
उनका नेचर और जिस तरह के वह विनम्र इंसान हैं, मुझे काफी पसंद आए. उनके पास हेमशा खिलाड़ियों और लोगों के लिए समय होता है. उनके दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं और सिर्फ सोने के टाइम ही उनके दरवाजे बंद रहते हैं. हम सब उनके साथ बैठकर उनके शौक और तमाम बातें करते हैं. इसलिए ये चीज काफ स्पेशल रहती है.
वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने आगे चेन्नई सुपर किंग्स और उसके चेपॉक मैदान को लेकर कहा,
मैं बता नहीं सकता कि चेपॉक में बल्लेबाजी करते हुए मुझे कैसा महसूस होता. ये अविश्वसनीय था और चेन्नई मेरे लिए खास है. वहां समुद्र भी है और मैं अगले साल वहां पर सर्फिंग करना चाहूंगा.
2.2 करोड़ में बिके थे ब्रेविस
डेवाल्ड ब्रेविस की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने इस युवा खिलाड़ी को 2.2 करोड़ की रकम से शामिल किया था. जबकि मुम्बई इंडियंस की टीम ने दो सीजन अपने पास रखने के बाद ब्रेविस को बहुत कम मौके देकर रिलीज कर दिया था. सीएसके ने इस खिलाड़ी को खरीदा और छह मैचों में ही ब्रेविस ने दिल जीत लिया. ब्रेविस ने चेन्नई के लिए आईपीएल 2025 सीजन में छह मैच में 37.50 की औसत से 225 रन बनाए. जबकि साउथ अफ्रीका के लिए ये युवा खिलाड़ी 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अभी तक 318 रन बना चुका है. अब चेन्नई ब्रेविस को अपने पास रखना चाहेगी और अगले सीजन वह सीएसके के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
Asia Cup 2025 : एशिया कप T20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले ये तीन धुरंधर, इस बार टूर्नामेंट से जानिये क्यों हैं बाहर ?
'जब मैं मरा हुआ महसूस करता हूं तो...', इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में शतक जड़ने वाले 40 साल के रवि बोपारा ने क्यों कहा ऐसा ?
ADVERTISEMENT