BPL में नया मोड़, ड्राइवर ने खिलाड़ियों का किट बैग रख टीम बस पर लगाया ताला, कहा- मैंने अपना मुंह...

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) खिलाड़ियों को फीस का भुगतान ना करने के चलते काफी चर्चा में है. यह स्थिति उस समय और बदतर हो गई, जब दरबार राजशाही फ्रेंचाइज के स्थानीय और विदेशी दोनों खिलाड़ियों के किट बैग एक बस ड्राइवर ने टीम की बस में बंद कर दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बांग्लादेश प्रीमियर लीग

Highlights:

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फिर बवाल.

बस ड्राइवर ने खिलाड़ियों को किट बैग देने से किया मना.

बकाया भुगतान ना होने का है पूरा मामला.

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) खिलाड़ियों को फीस का भुगतान ना करने के चलते काफी चर्चा में है. यह स्थिति उस समय और बदतर हो गई, जब दरबार राजशाही फ्रेंचाइज के स्थानीय और विदेशी दोनों खिलाड़ियों के किट बैग एक बस ड्राइवर ने टीम की बस में बंद कर दिया.दरबार का सीजन अब तक विवादों में रहा है.टीम के विदेशी खिलाड़ियों ने वेतन ना मिलने पर मैच खेलने से भी मना कर दिया. पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद हारिस, अफगानिस्‍तान के आफताब आलम, जिम्‍बाब्‍वे के रयान बर्ल और वेस्‍टइंडीज के मिगुएल कमिंस को अभी तक उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया है.

क्रिकबज के अनुसार कुछ को अभी तक अपने वेतन का कोई हिस्सा नहीं मिला है, जबकि उनमें से कुछ को कथित तौर पर 25 फीसदी वेतन मिला है. अब ऐसी रिपोर्ट आई है कि टूर्नामेंट में टीम का अभियान पूरा होने के बाद टीम के मालिक शफीक रहमा ने मीडिया को बताया कि टिकटों का इंतजाम कर दिया गया है, लेकिन बस चालक ने  खिलाड़ियों को किट बैग वापस देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मामले में नया मोड़ आ गया है.

ड्राइवर ने मांगे बकाया पैसे

यह बात भी सामने आई है कि भुगतान ना होने का मामला महज क्रिकेटरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि बस ड्राइवर को भी उसका बकाया भुगतान नहीं किया गया है. जिसने साफ कर दिया है कि जब तक उसका भुगतान नहीं हो जाता, वह खिलाड़ियों को उनकी क्रिकेट किट नहीं लौटाएगा. 

राजशाही की टीम बस के ड्राइवर मोहम्मद बाबुल ने मीडिया  से कहा- 

यह खेद और शर्म की बात है.अगर उन्होंने हमें भुगतान किया होता तो हम खिलाड़ियों को किट बैग लौटा देते.अब तक मैंने अपना मुंह नहीं खोला है, लेकिन अब मैं कह रहा हूं कि अगर वे हमारा भुगतान कर देते हैं तो हम जा सकते हैं.स्थानीय और विदेशी क्रिकेटरों के किट बैग बस में हैं, लेकिन मैं उन्हें नहीं दे सकता,क्योंकि हमारी मेहनत का बड़ा हिस्सा अभी तक नहीं दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: 

'संजू सैमसन अहंकारी हो चुका है', पूर्व भारतीय कप्तान ने केरल के बल्लेबाज को लेकर कहा- माफ करना, लेकिन ये खिलाड़ी तुम्हारी जगह ले लेगा

'कोहली का बैट दे दे भाई, उसका फॉर्म चला गया', इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में फील्डिंग के दौरान फैंस ने भारतीय बल्लेबाज को किया तंग, VIDEO वायरल

Exclusive: विराट कोहली ने WPL खिताब जीतने वाली RCB को क्या दिया था मैसेज, स्मृति मांधना ने खोले राज, कहा- भारत की ये हार आज भी चुभती है

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share