भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट के रोमांच के बीच अंग्रेजों की धरती पर एक हैरतअंगेज मैच देखने को मिला. यहां पर एक टीम जीत से एक रन दूर थी और पांच विकेट हाथ में थे. लेकिन यहीं पर बाजी पलटी और पांच बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इस तरह मैच टाई हो गया. यह सब हुआ भारतीय मूल के गेंदबाज जॉश पटेल के चलते जिन्होंने चार गेंद में चार विकेट लिए. यह दिलचस्प घटना इंग्लैंड के क्लब क्रिकेट मुकाबले में हुई.
ADVERTISEMENT
12 जुलाई को चेशायर काउंटी क्रिकेट लीग में ब्रामहॉल क्लब की टीम 201 रन पर सिमट गई. उसकी ओर से कप्तान और ओपनर ऋषि कन्ना 57 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा विकेटकीपर एड ग्रे ने 26 रन बनाए तो 25 रन एक्स्ट्रा से आए. मार्पल क्लब की ओर से ग्रेग मार्सलैंड, जेम्स हर्स्ट और जोएल ग्रीजली ने तीन-तीन विकेट लिए. मार्पल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 47 रन पर दो विकेट गिर गए. लेकिन जेम्स क्रिसाल (54) और विल डर्बी (73) ने अर्धशतक लगाते हुए तीसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की. इससे मार्पल क्लब जीत के करीब चला गया.
आखिरी ओवर में घूमा मैच
49वें ओवर के बाद स्कोर पांच विकेट पर 201 रन था. अब छह गेंद बची थी और एक रन जीत के लिए चाहिए था. यहीं से मैच घूम गया. तेज गेंदबाज जॉश पटेल को आखिरी ओवर फेंकने का मौका मिला. उन्होंने लगातार चार गेंद में चार बल्लेबाज आउट कर दिए. इसके तहत एंड्रयू वाइल्ड, ग्रीजली, एडवर्ड स्केल्टन और बेन बैली को चलता किया. आखिरी बल्लेबाज के रूप में मार्पल के कप्तान हर्स्ट आए. तब दो गेंद में एक रन चाहिए था. हर्स्ट ने ऑफ साइड की तरफ गेंद को धकेला और एक रन के लिए दौड़े. एंडी टेटन ने स्ट्राइक की तरफ गेंद फेंकी और कीपर ने स्टंप्स बिखेर दिए. इससे मैच टाई हो गया.
ADVERTISEMENT