भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप 2025 ट्रॉफी का मसला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के सामने उठाया. 7 नवंबर को दुबई में हुई मीटिंग में भारतीय बोर्ड की तरफ से कहा गया कि उनकी टीम ने खिताब जीता लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया मोहसिन नकवी की अध्यक्षता वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल ट्रॉफी नहीं दे रही. आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान दोनों से समझाइश से मामला खत्म करने को कहा गया है. आईसीसी की तरफ से कहा गया कि भारत-पाकिस्तान दोनों विश्व क्रिकेट के लिए जरूरी हैं.
ADVERTISEMENT
वीमेंस वर्ल्ड कप में 8 नहीं 10 टीमें लेंगी हिस्सा, जानिए ICC ने क्यों किया ऐसा
स्पोर्ट्स तक को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईसीसी ने एशिया कप ट्रॉफी के मामले को सुलझाने के लिए एक कमिटी बनाने का सुझाव भी दिया है. हालांकि एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा आईसीसी मीटिंग के आधिकारिक एजेंडा में नहीं था. इस वजह से आईसीसी की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में इस बारे में नहीं बताया गया.
टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से किया था इनकार
भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 जीता था. पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर की परछाई में यह इवेंट हुआ था. ऐसे में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान का एक तरह से बॉयकॉट किया था. भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाए. साथ ही खिताब जीतने के बाद मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. वहीं पीसीबी के मुखिया इस बात पर अड़ गए कि ट्रॉफी वे ही देंगे. इसके चलते ट्रॉफी प्रेजेंटेशन में काफी देरी हुई. इसके बाद भी केवल प्लेयर ऑफ दी मैच और प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट के अवार्ड ही दिए गए.
भारत के उनके हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार के बाद नकवी इसे अपने साथ लेकर चले गए. बाद में एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में भी बीसीसीआई ने ट्रॉफी देने की मांग की थी. लेकिन नकवी अड़ गए कि ट्रॉफी वे ही देंगे. इससे विवाद सुलझा नहीं.
स्लो ओवर रेट पर सख्ती, मैच समय पर पूरा नहीं किया तो मिलेगा दूसरा पावरप्ले
ADVERTISEMENT










