पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा ने बीसीसीआई में पुरुष चयनकर्ता के पद के लिए अपने आवेदन भेजे हैं. द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, बीसीसीआई को दो खाली पदों के पूर्व खिलाड़ियों की जरूरत है. सिंह और ओझा के अलावा, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार, उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज आशीष विंस्टन जैदी, और हिमाचल प्रदेश के शक्ति सिंह ने भी आवेदन किया है.
ADVERTISEMENT
कगिसो रबाडा के बाद एक और इंटरनेशनल तेज गेंदबाज पर लगा बैन, कोकीन लेने का मामला आया सामने
22 अगस्त को बोर्ड ने की थी घोषणा
बीसीसीआई ने आवेदन के लिए जो नियम रखे थे उसमें कम से कम 7 टेस्ट मैच, या 30 प्रथम श्रेणी मैच, या 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खिलाड़ियों के जरिए खेले होने चाहिए. वहीं खिलाड़ी को क्रिकेट से कम से कम 5 साल पहले संन्यास लेना शामिल था. इसके अलावा वो खिलाड़ी बीसीसीआई की किसी क्रिकेट समिति का सदस्य 5 साल से ज्यादा समय तक नहीं रहा हो."
साउथ और सेंट्रल जोन का मिल सकता है रोल
बता दें कि, आरपी सिंह एक शानदार तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने 2005 से 2011 के बीच भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20 मैच खेले. दूसरी ओर, प्रज्ञान ओझा एक स्पिनर थे, जिन्होंने 2008 से 2013 के बीच 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 मैच खेले. वर्तमान में, चयन समिति का नेतृत्व पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर कर रहे हैं. इसमें शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा, और श्रीधरन शरत भी शामिल हैं. इस ग्रुप ने 2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम चुनी, जो अभी यूएई में चल रहा है.
यह देखना बाकी है कि किन दो चयनकर्ताओं को हटाया जाएगा. लेकिन ओझा साउथ जोन से और सिंह सेंटल जोन से हैं, और उनके चयन से सुंदर दास और शरत का कार्यकाल खत्म हो सकता है. इसके बाद अगला कदम क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का होगा, जिसमें अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे, और सुलक्षणा नाइक शामिल हैं. ये लोग ही बाद में इन खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेंगे. इसके बाद सीएसी चुने गए उम्मीदवारों के नाम बीसीसीआई के अधिकारियों को सुझाएगी.
नए चयनकर्ताओं के अगले महीने से काम शुरू करने की उम्मीद है. उनका पहला काम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया का वनडे और टी20 दौरा हो सकता है.
भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज टीम का ऐलान, चंद्रपॉल के बेटे को मिली एंट्री, 100 टेस्ट खेलने वाला बैटर बाहर
ADVERTISEMENT