बीसीसीआई ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो विराट कोहली के रिटायरमेंट पर है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले ही विराट ने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. विराट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया. विराट के रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया जिसमें कोहली को दिखाया गया है. इस दौरान पूर्व कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बात भी की.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली को नंबर 4 में टेस्ट में कौन करेगा रिप्लेस? इन 4 बल्लेबाजों का नाम सबसे आगे
विराट ने इस वीडियो में कहा कि,
आइडिया ये था कि मैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलूं और हमेशा से मेरा यही गोल रहा है. इस फॉर्मेट का लेवल सबसे ऊपर है. टेस्ट क्रिकेट को लेकर जो चीज मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित करती है वो है इसका चैलेंज. इस लेवल पर अच्छा मतलब अच्छा नहीं है. टेस्ट क्रिकेट बेहद मुश्किल है. आपको इसे एंजॉय करना पड़ता है.
वीडियो में विराट कोहली को टेस्ट में कई विरोधी टीम के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. विराट आगे कहते हैं कि, मेरे लिए नतीजे हमेशा मायने रखते हैं. मोटिवेशन यही है कि मुझे अपनी टीम के लिए लंबे समय तक खेलना है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला आखिरी मैच
विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली. वहीं सिडनी टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट था. विराट ने 123 टेस्ट में 30 शतक और 31 फिफ्टी के साथ कुल 9230 रन बनाए हैं. वहीं वो टीम को 68 टेस्ट में कप्तानी भी कर चुके हैं. साल 2014 सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धोनी ने कोहली को कप्तानी दी थी.
68 टेस्ट में भारत ने सिर्फ 40 जीते हैं और यहां कोहली का जीत प्रतिशत 58.82 रहा है. ये किसी भी भारतीय कप्तान के जरिए इस फॉर्मेट में सबसे शानदार है. भारत ने कोहली की कप्तानी में विदेश में खेले गए 36 टेस्ट में से 16 टेस्ट जीते. कोहली अपनी कप्तानी में टीम को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका में टीम को जीत दिला चुके हैं. ऐसे में कोहली जब रिटायर हुए हैं तो वो कई धांसू रिकॉर्ड्स अपने नाम कर जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT