रोहित शर्मा-गौतम गंभीर के बीच तकरार पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह कहना गलत होगा कि....

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ऐसी खबरें आई थी कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर के बीच मतभेद हैं. दोनों कई मुद्दों पर सहमत नहीं है. सिडनी टेस्ट से ठीक पहले ऐसी बातें उठी थी .

Profile

SportsTak

Gautam Gambhir and Rohit Sharma

Gautam Gambhir and Rohit Sharma

Highlights:

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केवल 31 रन बना सके थे.

ऐसी खबर आई थी कि कोच गौतम गंभीर ने मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद खिलाड़ियों को अल्टीमेटम दिया था

भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से हार झेलनी पड़ी थी.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ऐसी खबरें आई थी कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर के बीच मतभेद हैं. दोनों कई मुद्दों पर सहमत नहीं है. सिडनी टेस्ट से ठीक पहले ऐसी बातें उठी थी क्योंकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने रोहित के खेलने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था कि पिच देखने के बाद फैसला लिया जाएगा. बाद में रोहित नहीं खेले थे और जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी. अब बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का इस पर बयान आया है. उन्होंने रोहित-गंभीर के बीच दरार का खंडन किया. साथ ही खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय बल्लेबाज का समर्थन भी किया.

भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से हार झेलनी पड़ी थी. रोहित तब सीरीज में केवल 31 रन बना सके थे. वे पहले टेस्ट में पैटरनिटी लीव के चलते नहीं खेले थे. आखिरी से खराब फॉर्म के चलते हट गए थे. ऐसा कहा गया कि भारतीय टीम की हार के बाद रोहित और गंभीर के बीच तल्खी आ गई थी. दोनों एकदूसरे के फैसलों से सहमत नहीं थे. राजीव शुक्ला ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, 'यह पूरी तरह से गलत बात है. चीफ सेलेक्टर (अजीत अगरकर) व कोच और कप्तान व कोच के बीच कोई मतभेद नहीं है. यह पूरी तरह से बकवास है जो कि मीडिया का सेक्शन फैला रहा है.'

राजीव शुक्ला ने रोहित शर्मा के लिए क्या कहा

 

ऐसी खबर आई थी कि कोच गंभीर ने मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद खिलाड़ियों को अल्टीमेटम दिया था कि वे प्रदर्शन करें नहीं तो उन्हें किनारे कर दिया जाएगा. शुक्ला ने आगे कहा, 'यह कहना कितनी गलत बात है कि रोहित ने कप्तानी पर जोर दिया. वह कप्तान है. फॉर्म का आना-जाना खेल का हिस्सा है. ऐसा होता रहता है. इसमें कुछ नया नहीं है. जब उसने (रोहित) देखा कि वह फॉर्म से बाहर है तो उसने खुद को पांचवें टेस्ट से हटा लिया.'

टीम इंडिया की रिव्यू मीटिंग में क्या हुआ

 

शुक्ला ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे से जुड़ी रिव्यू मीटिंग को लेकर कहा कि इसमें आगे के रास्ते पर बात हुई. उन्होंने कहा, 'रिव्यू मीटिंग हो चुकी है. हमने आगे के रास्ते और कैसे अच्छा प्रदर्शन हो इस बारे में बात की.'

शुक्ला ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान रविवार तक हो जाएगा. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट पर अपडेट के लिए सेलेक्टर्स ने घोषणा को अभी के लिए रोक दिया. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share