WTC में अब 12 टीमों के बीच होगी महाभारत, साल 2027 से शुरू होगा टेस्ट का नया दौर, वनडे सुपर लीग की भी होगी वापसी

साल 2027 में होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अब 12 टीमों के बीच होगा. वहीं साल 2023 में बंद हुआ वनडे सुपर लीग की फिर से शुरुआत होगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी और विराट कोहली

Story Highlights:

साल 2027 से wtc बदलने वाला है

अब इसमें कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी

साल 2027 में जब अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेला जाएगा तब इसमें 12 फुल मेंबर्स देश हिस्सा लेंगे. इससे पहले कहा जा रहा था कि WTC को दो टायर में बांटा जाएगा लेकिन ज्यादा समर्थन न मिलने के चलते अब इसे 12 टीमों का किया जाएगा. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार वनडे सुपर लीग की भी शुरुआत होगी.

वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के बिना खेलेगी भारत की अंडर 19 ए और बी टीम

ICC बोर्ड मीटिंग में हुआ फैसला

बता दें कि न्यूजीलैंड के पूर्व बैटर रोजर टूज की अध्यक्षता वाले ग्रुप ने क्रिकेट के तीन फॉर्मेट को लेकर आईसीसी बोर्ड और चीफ एग्जिक्यूटिव कमिटी को इसकी जानकारी दी. पिछले हफ्ते ही बोर्ड मीटिंग में इसपर फैसला लिया गया था. दो टायर सिस्टम की बातचीत पिछले एक दशक से हो रही थी. लेकिन फिर जुलाई में आईसीसी के सालाना कॉन्फ्रेंस में इस ग्रुप को बनाया गया जिसने अब ये फैसला दिया है.

भारत- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया नहीं थे फंडिंग के सपोर्ट में

बता दें कि टू टायर मॉडल की शुरुआत होने वाली थी लेकिन फिर बाद में जब फंडिंग का मामला आया तब ये कहा गया कि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया मिलकर इसके लिए फंडिंग करेंगे. लेकिन बाद में ये बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई. वेस्ट इंडीज, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे देश इसके खिलाफ थे. इनका कहना था कि बड़े देशों के खिलाफ खेलने के लिए ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं.

अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड भी बनेंगे हिस्सा

बता दें कि अगले साइकिल यानी साल 2027 से WTC में अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड भी हिस्सा लेंगे. टीमें न्यूनतम टेस्ट खेलेंगी. लेकिन अब तक इसके नंबर सामने नहीं आए हैं. इसका प्रस्ताव वर्किंग ग्रुप ने दिया है. वहीं टेस्ट मैचों की मेजबानी के लिए कोई एक्स्ट्रा फंडिंग मिलने की संभावना नहीं है, जो आयरलैंड जैसे सदस्यों के लिए एक बड़ी मुश्किल रही है.

हर कोई टेस्ट क्रिकेट खेलेगा

एक बोर्ड डायरेक्टर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया कि,"इससे गारंटी मिलती है कि हर टीम टेस्ट क्रिकेट खेलेगी," "जो खिलाड़ी सच में टेस्ट खेलना चाहते हैं, उन्हें मौका मिलेगा. दूसरी टीमों को भी उन्हें खेलने का फायदा होगा."

वनडे सुपर लीग की वापसी

वनडे क्रिकेट में भी कुछ बदलाव आए हैं. 2023 विश्व कप के बाद बंद हुई वनडे सुपर लीग को फिर से शुरू करने की बात चल रही है. यह 13 टीमों वाली लीग जुलाई 2020 में शुरू हुई थी. इसका मकसद 50 ओवर के क्रिकेट को फिर से रोचक बनाना था. लेकिन व्यस्त कैलेंडर की वजह से यह बंद हो गई. छोटे देशों और एसोसिएट सदस्यों को इससे काफी नुकसान हुआ. नई लीग में कितनी टीमें होंगी, यह अभी साफ नहीं है. यह लीग 2028 से पहले शुरू नहीं हो सकती.

विश्व कप में टीमें नहीं बढ़ेंगी

50 ओवर विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. 2027 का विश्व कप 14 टीमों का होगा. पिछले दो विश्व कप में सिर्फ 10 टीमें थीं. वहीं टी20 विश्व कप भी 20 टीमों का ही रहेगा. कुछ अधिकारी इसे धीरे-धीरे 32 टीमों तक ले जाना चाहते हैं, लेकिन अभी ऐसा नहीं होगा.

नया क्वालीफायर सिस्टम

एसोसिएट देशों ने टी20 विश्व कप के क्वालीफायर को बदलने का प्रस्ताव दिया है. ओलिंपिक की तरह एक ग्लोबल क्वालीफायर होगा. इसमें आखिरी जगहों के लिए एसोसिएट के साथ-साथ वे फुल मेंबर देश भी खेल सकते हैं, जो रैंकिंग से सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाए. इससे एसोसिएट देशों को पैसा मिलेगा. एशियाई देशों को भी फायदा होगा. एसोसिएट अधिकारी चाहते हैं कि यह सिस्टम 2028 टी20 विश्व कप के लिए लागू हो.

टी10 को मान्यता नहीं

दुनिया भर में टी10 लीग शुरू हो रही हैं, लेकिन 90 मिनट का टी10 आधिकारिक फॉर्मेट नहीं बनेगा.

विराट कोहली के दोस्त ने रणजी में जड़ा शतक, IPL 2025 में RCB में मिला था मौका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share