'हमारा काम राय देना है', विदेशी खिलाड़ियों पर सुनील गावस्कर ने उठाए थे सवाल, अब पूर्व क्रिकेटर ने किया पलटवार

ब्रैड हैडिन ने सुनील गावस्कर पर हमला बोला है और कहा है कि उनका काम राय देना है. ऐसे में अय्यर का टीम इंडिया में चयन न होना उनके लिए झटका था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

कमेंट्री के दौरान पसीना पोंछते सुनील गावस्कर

Story Highlights:

हैडिन ने कहा कि हमारा हक है अपनी राय देना

हैडिन ने बताया कि अय्यर का टीम से बाहर होना चौंकाने वाला था

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर ब्रैड हैडिन ने सुनील गावस्कर पर हमला बोला है. ये हमला उन्होंने इसलिए बोला है क्योंकि जब एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था तब कुछ विदेशी क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस टीम से खुश नहीं थे और उन्होंने अपनी राय दी थी. वहीं कई पूर्व क्रिकेटर्स भी इस टीम से चौंक गए थे क्योंकि अजीत अगरकर की सेलेक्शन कमिटी ने टीम में श्रेयस अय्यर और यश्सीव जायसवाल को नहीं रखा था. एशिया कप की शुरुआत यूएई में 9 सितंबर से होगी.

विराट कोहली या फिर हार्दिक पंड्या नहीं, गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर

गावस्कर ने क्या कहा था

स्पोर्ट्स स्टार में पिछले हफ्ते लिखे कॉलम में गावस्कर ने कई विदेशी खिलाड़ियों पर सवाल उठाए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि ये लोग आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. गावस्कर ने लिखा था कि, मुझे सबसे खराब यही लग रहा है कि विदेशी खिलाड़ी बिना किसी जानकारी के भारतीय क्रिकेट में इतनी दिलचस्पी क्यों दिखा रहे हैं. वो फालतू की बहस कर रहे हैं और आग में घी डाल रहे हैं. भारतीय टीम के चयन को लेकर उन्हें अपनी राय देने की जरूरत नहीं है. ये उनका काम नहीं है.

हैडिन का हमला

गावस्कर के इस बयान के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने बड़ा बयान दिया है. हैडिन ने कहा कि, मुझे काफी खुशी है कि सुनील गावस्कर हमारा शो सुनते हैं. यानी की हम वर्ल्डवाइड सुने जाते हैं. अय्यर के बाहर होने को लेकर उन्होंने कहा कि, उनका ये काम है कि वो खिलाड़ियों को लेकर अलग अलग राय दें. हैडिन ने LiSTNR पॉडकास्ट पर ये बातें कहीं.

हैडिन ने आगे कहा कि, हमने अय्यर को पिछले आईपीएल में कोचिंग दी थी. ऐसे में मैं अपनी राय दे सकता हूं. मैंने जब अय्यर का नाम नहीं देखा तो मैं चौंक गया. मैं ये नहीं कह रहा कि किसी दूसरे खिलाड़ी को वहां नहीं होना चाहिए था. मैंने ये इसलिए कहा क्योंकि जिस तरह उन्होंने हमारी टीम संभाली थी. वो लीड हैं और दबाव में सबसे आगे रहते हैं. ऐसे में इस तरह के खिलाड़ी को बाहर करने पर दुख तो होता है.

बता दें कि अय्यर ने साल 2025 आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए 17 मैचों में 604 रन ठोके. पंजाब की फ्रेंचाइज ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन इसके बावजूद उन्हें एशिया कप टीम में नहीं रखा गया.

मिचेल स्‍टार्क के अचानक रिटायरमेंट पर पत्‍नी एलिसा हीली का पहला रिएक्‍शन, दिग्‍गज ने स्‍पेशल पोस्‍ट किया शेयर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share